लापता युवक का शव आलू के खेत में मिला, परिवार में मचा कोहराम, दर्ज किया गया मामला
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार शाम से लापता युवक का शव आलू के खेत में मिला है. वहीं परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है.
फिरोजाबाद: फ़िरोज़ाबाद के थाना मटसेना के गांव ढकपुरा के बृजेश यादव का शव आलू के खेत में गांव जलालपुर के पास मिला. युवक का शव मिलने की बात से परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का आरोप है कि युवक की गांव के ही लोगों ने हत्या की है. युवक रविवार शाम से घर से निकलाथ. मृतक ट्रक ड्राइवर था. मौके पर पहुंचे परिवार वाले शव को उठने नहीं दे रहे थे. पुलिस ने काफी देर तक परिवार वालों को समझाया लेकिन परिवार वालों की जिद थी, कि हत्या करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाए तब शव उठने दिया जायेगा.
हालांकि, बाद में पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने हत्या की तहरीर परिवार वालों से लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई रामकेश ने बताया कि उसका भाई कल शाम से गायब था. आज उसका शव खेत में मिला है. वह ट्रक चालक है. भाई का कहना है कि उसकी हत्या की गई है.
मुकदमा दर्ज किया गया
शिकोहाबाद से सीओ बलदेव सिंह ने बताया कि, एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आलू के खेत में मिला है, जिसकी शिनाख्त बृजेश यादव के रूप में हुई. परिवार वाले आरोप लगा रहे हैं कि उसकी हत्या की गई है. इसलिए उन्होंने शव को नहीं उठने दिया था. परिवार वालों को समझा दिया गया है, उनसे तहरीर ले ली गई है,और मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में गांव का ही एक व्यक्ति संदिग्ध है. पुलिस तहरीर लेकर जांच कर रही है और इसके आधार पर कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें.
गोरखपुर में झूठी शान की खातिर पिता ने रची खौफनाक साजिश, पढ़ें हैरान करने वाली खबर