बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक महिला का संदिग्ध हालात में शव मिलने से हड़कंप मचा गया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला के माता-पिता ने पति और अन्य परिजनों के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी है.


जंगल में मिला शव
मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां की रहने वाली करीब 30 साल की महिला का जंगल में शव मिलने से हड़कंप मचा गया. महिला का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे माता-पिता ने उसके पति और अन्य परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले में महिला के ससुरालियों का कहना है कि महिला के किसी व्यक्ति से अवैध संबंध थे. महिला रात को घर से गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. सुबह गांव के बाहर संदिग्ध हालात में शव मिला.


साक्ष्य के आधार पर होगी कार्रवाई
वहीं, मामले में एसएसपी संकल्प शर्मा का कहना है कि एक महिला का संदिग्ध हालात में शव मिला है. मामला हत्या का लग रहा है. महिला के माता-पिता ने पति और अन्य परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें:



जेल से छूटने के बाद सोमनाथ भारती बोले- योगी राज में है अघोषित आपातकाल


बीएसपी के पूर्व महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर गिरफ्तार, भेजा गया जेल