गाजियाबाद में सूटकेस में मिली नवयुवती की लाश, इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद में बीते दिनों लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. सोमवार सुबह यहां अर्थला इलाके के पास ग्राउंड में एक लावारिस सूटकेस के पास कुत्ते मंडरा रहे थे, इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तब कब्जे में लेकर इसे खोला गया तो युवती की लाश मिली.
गाजियाबाद. गाजियाबाद में एक सूटकेस में नवयुवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. यहां थाना साहिबाबाद इलाके में जीटी रोड से सटे ग्राउंड में एक लावारिश सूटकेस मिला. पुलिस ने आकर जब सूटकेस खोला तो उसमें एक नवयुवती का शव था. इससे पहले भी आसपास के इस इलाके में शव मिल चुके हैं.
सूटकेस के आसपास मंडरा रहे थे कुत्ते
गाजियाबाद का जीटी रोड से सटा हुआ थाना साहिबाबाद का अर्थला इलाके के पास खाली पड़ा ग्राउंड है. स्थानीय निवासियों एक लावारिस सूटकेस पड़ा देखा जो थोड़ा सा खुला हुआ था, जिसमें से महिला के बाल बाहर दिख रहे थे. लोगों ने बताया कि कुत्ते इसके आसपास मंडरा रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमें नवयुवती का शव था. शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गये.
पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं है. यानी कि युवती के शव पर कोई ऐसा वार शरीर पर दिखाई नहीं दे रहा है जिससे यह कहा जा सके उसकी हत्या की गई है. फिलहाल ऐसा लग रहा है की गला दबाकर उसकी हत्या की गई है. बाकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगा. युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.
आपको बता दें कि इससे पहले साईं साहिबाबाद इलाके से सटे लोनी इलाके में भी इस तरीके के कई शव मिले हैं. यहां मिले शव पर भी आशंका है कि देर रात किसी ने इसे यहां फेंक दिया है. गाजियाबाद के बॉर्डर से सटे इलाकों का यह डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है, इससे पहले लोनी इलाके में मिले महिलाओं के शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
जिले में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में स्थित विजयनगर इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी को उनकी बेटियों के सामने गोली मार दी. इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी. पिता को घायल देख बेटी मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन मदद नहीं मिली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
ये भी पढें.
गाजियाबाद में कबूतरबाजी गिरोह का भंड़ाफोड़, 500 लोगों को ठगने का आरोप, दो गिरफ्तार उत्तराखंड: उधम सिंह नगर में कोरोना का कहर, एक ही वार्ड से 41 लोग कोरोना संक्रमित