गोरखपुर: नहर किनारे बोरे में भरकर फेंकी हुई युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने लाश को देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. बोरे से एक हाथ बाहर दिखाई दे रहा था, जिससे ग्रामीणों ने पहचाना कि ये लाश किसी युवती की है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खोला तो उसमें 18 से 20 साल के उम्र की युवती की लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि अन्यत्र कहीं हत्या करने के बाद लाश को लाकर वहां पर फेंक दिया गया है. पुलिस लाश की शिनाख्त में जुटी है.
18 से 20 साल की युवती की लाश
गोरखपुर के गोला थानाक्षेत्र के बारानगर कैनाल लहमतिया नहर पुलिया के पास बोरे में भरकर फेंकी हुई लाश मिली है. लाश 18 से 20 साल की युवती की है. शव की शिनाख्त नही हो पाई. वहीं फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कुत्तों के झुंड से लाश का पता चला
गोरखपुर जिले के लहमतिया गांव के पास नहर तटबंध पर टहलने निकले. लोगों ने लहमतिया नहर पुलिया के पास नहर में फेंके हुए बोरे को कुत्ते के झुंड को नोंचते हुए देखा. लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो चोकर वाले बोरे से उठती दुर्गंध किसी शव की तरफ इशारा कर रही थी. कुछ ही देर में वहां काफी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी श्यामदेव बिंद और थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में मुकामी पुलिस ने बोरे को खोलकर 18 से 20 साल की युवती का शव निकला.
युवती के गले में चेन
जब शव बोरी से बाहर निकला, तो लोग भौंचक रहे गए. युवती के शरीर पर लाल रंग की समीज ओर काले रंग की सलवार के साथ गले में चेन मिली. उसके गले पर चोट के निशान मिले. डॉग स्क्वायड की टीम भी घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास करने लगी. घंटो बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस के अनुसार शव 24 घंटे पुराना लग रहा है. जिसकी हत्या करने के बाद यहां फेंक दिया गया.
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोला थानाक्षेत्र के नहर के पास 18 से 20 साल की युवती का शव बरामद हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि शव 24 घंटे पुराना है. उन्होंने बताया कि युवती की कहीं और हत्या करने के बाद शव वहां पर फेंका गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसके साथ कोई अनहोनी या रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है या नहीं. पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है.
ये भी पढ़ें.
साइबर हमलों से परेशान ताज नगरी, सोशल मीडिया के जरिये किया जा रहा है फर्जीवाड़ा