Kaushambi News: यूपी के कौशांबी में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. ये घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव की है. ये युवक नौकरी के सिलसिले में घर से अहमदाबाद के लिए निकला था. लेकिन उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ की डाल से फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला. ये शव जमीन से 7-8 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा था. परिजनों ने कई बार फोन से उसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब संपर्क नहीं हो सका तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव
खबर के मुताबिक जब परिवार का मृतक से संपर्क नहीं हो पाया तो उन्होंने उसे तलाश करने की कोशिश की. रातभर परिवारजन उसकी खोज खबर में जुटे रहे. मंगलवार सुबह जब ग्रामीण गांव के बाहर की तरफ गए तो आम के पेड़ की डाल पर युवक का शव लटकता मिला. जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरान किया. परिवार का आरोप है कि उनके बेटे का अपहरण करने के बाद हत्या की गई है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो उन्होंने युवक का अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर अपहरण के बाद हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि अनिल पटेल गुजरात के अहमदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता था. 13 मार्च की सुबह 9:30 बजे अनिल अहमदाबाद के लिए घर से निकला था लेकिन रास्ते से ही लापता हो गया. परिजनों ने कई बार फोन पर संपर्क किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-