रायबरेली: एक तरफ जहां लोग दिवाली की खुशियां मना रहे थे और परिवार के साथ एक दूसरे की लंबी उम्र की दुआएं कर रहे थे तो वहीं एक परिवार ऐसा भी था जिनका बेटा दुनिया से इतनी दूर चला गया कि वो दोबारा कभी दीपावली मनाने उसके साथ नहीं आ पाएगा. मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के पास का है जहां संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में युवक के मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
मरणासन्न अवस्था में मिला युवक
ऊंचाहार थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के रहने वाला कबीर घर से बाहर निकला था. काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू हुई. काफी खोजबीन के बाद भी युवक नहीं मिला. सोमवार सुबह राहगीरों को सड़क के किनारे युवक मरणासन्न अवस्था में मिला. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शराब के नशे में हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि युवक कबीर कुमार रविवार रात शराब पीने मतरौली ठेके पर पर गया था जहां एक अन्य व्यक्ति से उसकी झड़प हो गई थी. ठेके के संचालक ने बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया जिसके बाद कबीर शराब के नशे में वहां से निकल गया. शराब के ठेके से निकलने के बाद युवक का कुछ अता पता नहीं चला और फिर वो सड़क किनारे मरणासन्न अवस्था में मिला. मामले को पुलिस दबाने में जुटी है. कभी दुर्घटना तो कभी शराब ज्यादा पीने से मौत की बात सामने आ रही है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत राय ने बताया कि रविवार रात की घटना है. ऊंचाहार कस्बे में सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक की लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है लेकिन मामला एक्सीडेंट का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: