अलीगढ़: अलीगढ़ के सासनी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर शव मिला है. सूचना पर इलाका पुलिस व तमाम अधिकारी पहुंच गए. फॉरेंसिक विभाग की टीम को भी बुला लिया गया है. घर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था. ऐसा लग रहा है जैसे लूट के बाद किसी ने यह घटना की हो, लेकिन पुलिस का कहना है कि युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद ही घटना का सही कारणों का पता चल पाएगा.
निजी कंपनी में काम करता था विकास
दरअसल सासनी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णा बिहार कॉलोनी के रहने वाला विकास पुत्र राधेश्याम सक्सेना एक निजी कंपनी में कार्य करता था. युवक की उम्र लगभग 36 वर्ष थी. विकास की पत्नी भी कहीं बाहर नौकरी करती है. घर में आज केवल विकास और उसकी बेटी ही थे. आज पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर एक युवक का शव मिला है. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी व फॉरेंसिक टीम पहुंच गई. घर के अंदर देखने पर ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी ने घर के अंदर लूट की घटना को अंजाम दिया हो.
घर का सामान बिखरा हुआ था. मृतक के भाई प्रशांत ने बताया कि वह बैंक में नौकरी करता है. आज सुबह उसके पास जब फोन आया कि घर में इस तरह की घटना हो गई है तो वह अभी घर वापस आया है. देखने से ऐसा लग रहा है जैसे कोई चोरी करने आया था, उसने किसी को पहचान लिया और फिर इस हत्या को अंजाम दिया.
पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही कारणों का पता चलेगा
पुलिस अभी लूट की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है. वह जांच के बाद ही घटना का स्पष्ट कारण बताने को कह रही है. अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर 3 कृष्णा विहार कॉलोनी थाना सासनी गेट के घर में एक डेड बॉडी पड़ी हुई है. पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. बारीकी से सभी चीजें एकत्रित की जा रही हैं, और मौत के कारण के जानने के लिए बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिससे मृत्यु का सही कारण पता चल सके. उन्होंने कहा कि, जैसी तहरीर आएगी एफआईआर की जाएगी. उसी आधार पर जांच की जाएगी. अभी चोरी की घटना को लेकर जांच चल रही है इसके संबंध में उनसे बात की जाएगी.