मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में एक महिला की मौत के 13 दिन बाद उसके परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया और पोस्टमार्टम कराने की मांग की। परिजनों की शिकायत पर आज पुलिस ने मृतक के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
13 दिन पहले हुई थी महिला की संदिग्ध मौत
मामला मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के जसड़ गांव का है, जहां 13 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को नया मोड़ तब आया, जब महिला के भाई ने उसके ससुरालियों पर उसे जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम की मांग की। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भाई की शिकायत पर कब्र से बाहर निकाला गया शव
बता दें कि इसी महीने की 15 तारीख को रुखसाना परवीन पत्नी गुलरेज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। ससुरालियों का कहना है कि बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है। उसकी मौत के समय ससुरा और मायके पक्ष के बीच हुए समझौते के आधार पर शव को बिना किसी पुलिस कार्यवाही के सुपुर्द-ऐ-खाक कर दिया गया था, लेकिन आज मृतका के भाई फरमान की शिकायत पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस का बयान
मेरठ देहात के एसपी अविनाश पांडेय ने बताया कि थाना सरूरपुर क्षेत्र में एक गांव जसड़ पड़ता है, जहां पर एक महिला की मृत्यु हो गई थी। इसकी तफ्तीश में ऐसा सामने आ रहा है कि उस दिन लड़की पक्ष ने बातचीत करके लड़की का अंतिम संस्कार करा दिया था, लेकिन उसके बाद लड़की पक्ष वालों की तरफ से यह कहा गया कि उसकी जहर देकर हत्या की गई है, जिसमें राजस्व अधिकारियों को रिपोर्ट दे करके बॉडी को कब्र से बाहर निकाल कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला सिसोल कला गांव की रहने वाली थी, इसमें एक बात और सामने आई है कि लड़के वालों की तरफ से लड़की पक्ष को कुछ पैसे भी दिए गए हैं, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है, जो भी पोस्टमार्टम में आएगा जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।