Basti Crime: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचा पत्रकार, तीन दबंगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Basti Crime News: पत्रकार पर विवेक उपाध्याय और दोनों साथियों ने फावड़ा, कुल्हाड़ी, कट्टा और हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया. जान बचाने के लिए पत्रकार गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा.
Journalist Attack in Basti: बस्ती पुलिस ने पत्रकार पर हमले के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. दो दिन पहले मान्यता प्राप्त पत्रकार पी सी चौधरी पर हमला हुआ था. सोनहा पुलिस ने विवेक उपाध्याय पुत्र राम सागर उपाध्याय, नीरज उपाध्याय पुत्र हरि प्रसाद उपाध्याय और अंशुमान उपाध्याय पुत्र चिन्तामणि उपाध्याय को आरोपी बनाया है. वारदात से पहले हमलावरों ने पत्रकार फूलचंद चौधरी की रेकी कर ली थी. घर से सोनहा जाने के दौरान रास्ते में तीन दबंगों ने धावा बोल दिया. विवेक उपाध्याय साथियों के साथ घात लगाए हुए बैठा था.
पत्रकार पर जानलेवा हमला
मुड़वरा गांव के पास पहुंचे पत्रकार से पुरानी रंजिश में विवेक उपाध्याय बहस करने लगा. बहस से शुरू हुआ विवाद हमले में बदल गया. पत्रकार पर विवेक उपाध्याय और दोनों साथियों ने फावड़ा, कुल्हाड़ी, कट्टा और हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया. जान बचाने के लिए पत्रकार गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगा. दबंगों ने दौड़ कर पत्रकार के जेब से 11 हजार रुपए निकाल लिए. दबंगों की सरेआम करतूत से हड़कंप मच गया. हमले में पत्रकार को चोट और बुलेट को नुकसान पहुंचा है. मौके पर पहुंचे लोगों ने हंगामे को शांत कराया.
तीन दबंगों के खिलाफ FIR
घटना की शिकायत फूलचंद चौधरी ने सोनहा पुलिस से की. प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता देख पुलिस टीम गठित कर दी. जांच के दौरान घटना सही पाए जाने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. सोनहा पुलिस पर अभी तक पीड़ित पत्रकार मेडिकल नहीं कराने का आरोप है. पीड़ित पत्रकार के परिजन काफी डरे हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.