Desh Ka Mood: CM Yogi के काम से यूपी के लोग कितना खुश हैं?
सी वोटर ने एबीपी न्यूज के लिये सर्वे किया और जाना कि देश के मूड क्या है? इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के लोगों ने भी अपनी राय दी.
एबीपी नेटवर्क और सी वोटर के उस सर्वे में, जिससे आपको भी पता चलेगा कि देश और प्रदेश का फिलहाल मूड क्या है. सबसे पहले बात करेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की, जिनके बारे में आपके मन भी सवाल होगा कि उन्हें लेकर फिलहाल यूपी का मूड क्या है. आपको बताते हैं, बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ का काम यूपी की जनता को कितना पसंद आ रहा है.
यूपी में योगी सरकार को 4 साल पूरे हो गए हैं. और अगले ही साल यूपी में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. लेकिन इस बीच एबीपी नेटवर्क और सी वोटर ने इसे लेकर एक बड़ा सर्वे किया है. जिसमें हमने जानने की कोशिश की है कि आखिर फिलहाल यूपी का मूड कैसा है. और प्रदेश में सीएम योगी की लोकप्रियता का ग्राफ क्या कुछ कह रहा है. तो चलिए पहले आपको बताते हैं कि कितने प्रतिशत लोग सीएम योगी के काम से बहुत खुश हैं.
सी वोटर और एबीपी नेटवर्क के सर्वे के मुताबिक यूपी में 45 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो सीएम योगी के काम से बहुत खुश हैं. अब आपको बताते हैं कि कितने फीसदी लोग सीएम योगी के काम से खुश हैं तो सर्वे में ये आंकड़ा 23 फीसदी लोगों का सामने आता है यानि 23 फीसदी लोग ऐसे हैं तो सीएम योगी के काम से खुश हैं. वहीं अब आपको ये भी बताते हैं कि कितने फीसदी लोग सीएम योगी के काम से नाखुश हैं. तो एबीपी नेटवर्क और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक 32 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो सीएम योगी के कामकाज से नाखुश दिख रहे हैं,
सीएम योगी को पसंद कर रही है जनता
लेकिन यहां पर एक बात और गौर करने वाली है कि अगर आप सीएम योगी के काम से बहुत खुश और उनके काम से खुश लोगों की तादादा को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 68 फीसदी पर पहुंच जाता है यानि एक तरह से यूपी में 68 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कि सीएम योगी के कामकाज से खुश हैं और ये चाहते हैं कि सीएम योगी फिर से यूपी के सीएम बनें, जबकि सीएम योगी के कामकाज से नाखुश लोगों को आंकड़ा सिर्फ 32 फीसदी है यानि सिर्फ 32 फीसदी लोग ही ऐसे हैं जो ये नहीं चाहते हैं कि सीएम योगी 2022 में यूपी के सीएम ना बनें. एबीपी नेटवर्क और सी वोटर ने जो सर्वे किया उसमें साफ हो गया है कि सीएम योगी की अगुवाई योगी को यूपी की जनता पसंद कर रही है.
सर्वे में एनडीए शासित राज्यों में लोग कितने खुश, आंकड़े एक नजर में,
राज्य – सीएम--- पीएम
यूपी- 35 % 23 %
असम -- 43 % 54 %
बिहार - 37 % 54 %
गोवा – 49 % 80 %
गुजरात 47 % 62 %
हरियाणा – 8 % 24 %
हिमाचल - 36 % 70 %
कर्नाटक 40% 46 %
एमपी – 51 % 68 %
उत्तराखंड- 0.4 % 46 %