मीठी आवाज और मनमोहक हंसी के साथ अपने एक्टिंग से रीमा लागू (Reema Lagoo) ने चार दशक तक फिल्म और टेलीवीजन इंडस्ट्रीज में राज किया था। अगर आपको लगता है कि रीमा ने केवल मां की ही भूमिका निभाई है तो आपको बता दें कि रीमा लागू के एक्टिंग करियर में मां का रोल बाद में मिलना शुरू हुआ था। इससे पहले वो कई फिल्मों में कई तरह के रोल कर चुकी थीं। 18 मई 2017 में रीमा लागू की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।





रीमा लागू ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी। कई सालों तक उन्होंने मराठी थियेटर में काम किया जिसके बाद उनकी एंट्री बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में हुई। रीमा ने 'हम साथ साथ हैं', 'कुछ कुछ होता है', 'मैंने प्यार किया', 'कल हो ना हो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार भूमिका निभाई।





फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात पॉपुलर मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई। कुछ टाइम के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम मृणमयी लागू है।





शादी के कुछ वक्त बात तक तो सब अच्छा चला लेकिन फिर रीमा लागू और और उनके पति के बीच मनमुटाव शुरू हो गया। शादी के कुछ साल बाद ही रीमा अपने पति से अलग हो गईं। उन्होंने एक सिंगल मदर के तौर पर अपनी बेटी को पाला।





रीमा लागू एक साफ छवि की अभिनेत्री रहीं। उनका किसी भी तरह के विवाद में ना तो कभी नाम आया और ना ही किसी को-स्टार के साथ उनका नाम जोड़ा गया। अपने चार दशक के करियर में रीमा लागू ने अपनी छवि को कभी दागदार नहीं होने दिया।





आपको बता दें, रीमा लागू ने अपनी मौत से चंद घंटो पहले तक शूटिंग की थी। शाम को वो घर आईं और आधी रात में उनके सीने में दर्द हुआ और वो हॉस्पिटल में एडमिट हुईं, लेकिन सुबह ही उनको अटैक आया और वह इस दुनिया को विदा कर गईं।