अलीगढ़, एबीपी गंगा। सड़क पर गड्ढे होने की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो युवकों की मौत हो गई। हादसा थाना टप्पल क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ। हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार दो युवकों ने सड़क पर गड्ढे से बचने के लिए बाइक की रफ्तार कम कर दी। बाइक की रफ्तार कम होते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।


हादसे में देवेंद्र सिंह (16) पुत्र वेद प्रकाश व आशीष गौतम (20) पुत्र लाल सिंह निवासी टप्पल के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुए जब दोनों युवक अपनी रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। बरसात की वजह से यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं और यही गड्ढे यूवकों की मौत का कारण बने।


दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे पर बरसात की वजह से बने गड्ढों से बचने के लिए बाइक चला रहे आशीष ने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के वक्त बाइक ट्रक के अगले हिस्से में नीचे फंस गई। इससे आशीष व देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।



हादसे के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक में फंसे युवकों के शवों को निकाला और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।