CMS स्कूल के संस्थापक जगदीश गांधी का निधन, परिवार ने दी जानकारी, जारी किया ये बयान
Jagdish Gandhi Death: गांधी परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अस्पताल में 25 दिनों के संघर्ष के बाद सुबह 87 वर्ष की आयु में हमारे प्रिय डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया.
Jagdish Gandhi Passed Away: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सीएमएस स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का 87 वर्ष की उम्र में रविवार को निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार थे. उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. वो पिछलेकाफी समय से बीमार चल रहे थे. उनका मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. जिसके बाद आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि 25 दिनों के संघर्ष के बाद आज 22 जनवरी की सुबह 87 वर्ष की आयु में हमारे प्रिय डॉ. जगदीश गांधी का निधन हो गया. गांधी परिवार ने कहा है कि जो लोग उनके अंतिम दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए 23 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक सीएमएस गोमतीनगर एक्सटेंशन परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
महात्मा गांधी से प्रभावित रहा जीवन
डॉ जगदीश गांधी एक प्रखर शिक्षाविद माने जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उनका अहम योगदान रहा है. डॉ जगदीश गांधी का जन्म अलीगढ़ के बरसौली गांव में हुआ था. बचपन से ही उन्हें महात्मा गांधी और राजा महेंद्र प्रताप के जीवन ने काफ़ी प्रभावित किया था. उन्होंने अपनी पत्नी सात्विक गांधी के साथ सिटी मॉन्टेसरी स्कूल की थी. जो अब बहुत लोकप्रिय है और प्रसिद्ध सीएमएस के नाम से भी जाना जाता है.
डॉ. जगदीश गांधी ने केवल पाँच बच्चों के साथ साल 1959 में सीएमएस स्कूल की शुरुआत की थी. यहाँ पर पहली कक्षा से बारहवीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल के बच्चे हर साल बहुत अच्छा रिज़ल्ट देते हैं. 1999 से दुनिया सबसे बड़े स्कूल का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड सीएमएस के नाम पर ही है. साल 2014 में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी नागरिक को दिए जाने वाले सर्वोच्च अवॉर्ड यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.