UP Crime News: बरेली (Bareilly) में खाकी वर्दी दागदार हुई है. 112 पीआरवी टीम पर हत्या का आरोप लगा है. विवाद बढ़ने के बाद दो सिपाहियों पर गाज गिरी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बाग ब्रगटान की है. 35 वर्षीय टैंपो चालक श्याम कुमार कनौजिया और पत्नी अंजली के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. पत्नी अंजली ने पति की शिकायत 112 नंबर पर की. आरोप है कि पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी घर पहुंचे और पति को उठाकर मारते-पीटते गाड़ी से कोतवाली ले गए. बताया जाता है कि पुलिस की पिटाई से श्याम कुमार कनौजिया की मौत हो गई. परिजनों का कहना है श्याम की मौत के बाद पत्नी को पुलिसवालों ने शव सौंप दिया. उन्होंने पत्नी से पति की तबियत खराब होने का हवाला दिया.


112 पीआरवी के पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप


पुलिसकर्मियों ने बताया कि पति बेहोश हो गया है और जिला अस्पताल ले जाओ. पत्नी पति को अस्पताल लेकर पहुंची. अस्पताल में पति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. श्याम की पत्नी और दो बेटों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. मामला तूल पकड़ने के बाद एसएसपी ने पीआरवी में तैनात दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आज 24 जुलाई को थाना कोतवाली की डायल 112 पर शिकायत प्राप्त हुई. मामला पति-पत्नी के बीच झगड़े का था.


शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आने पर सस्पेंड


पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी पति को कोतवाली लाए. पति की तबीयत काफी बिगड़ी हुई थी. मेडिकल इमरजेंसी देखते हुए कोतवाली पुलिस ने फौरान जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया. मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी. शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आने पर डॉयल 112 के दो आरक्षी को निलंबित कर तफ्तीश की जा रही है. 


UP News: 'मैं मुस्लिम नहीं कट्टर हिंदू हूं', रामपुर कलेक्ट्रेट परिसर में महिला ने काटा बवाल, परिजनों ने किया ये दावा