Bhadohi Murder: यूपी के भदोही में मंदिर के पुजारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुजारी का शव मंदिर परिसर मे बने कमरे से बरामद हुआ है. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. जनपद पुलिस ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स से दो अलग अलग बयान जारी कर आशंका जाहिर की है की पुजारी की मौत पहले से लगे घाव के कारण हो सकती है. वहीं मंदिर से जुड़े अन्य पुजारी और स्थानीय लोगों सहित हिंदी संगठनों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.


पूरा मामला भदोही के सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बावन बीघा तालाब स्थित लगभग 100 साल पूर्व के हनुमान मंदिर का है. यहां मंदिर के बुजुर्ग पुजारी सीताराम का संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ शव मिला है. रोज की तरह दर्शन पूजन करने पहुंचे भक्तजनों ने पुजारी के मुख्य मंदिर में नहीं पर शंका हुई तो मंदिर परिसर के कमरे में देखा तो बाबा का अर्धनग्न अवस्था में पड़े होने पर और काफी आवाज़ देने पर भी नही उठे. बताया जाता है कि मंदिर से कुछ दूरी पर पुलिस थाना और 112 को सूचना दी गई बावजूद इसके पुलिस लगभग दो घंटे बाद पहुंची है.


स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
भाजपा नेता सभासद अजय मोदनवाल और भारतीय किसान संघ के नेता अनिल मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी मंदिर से कई चोरिया हुई मूर्ति खंडित किया गया और तो और पुजारी जी को भी जान से मारने की कई धमकी मिली. जिसकी सूचना बुजुर्ग पुजारी ने खुद थाने और जनपद पुलिस को दी और तो और किसी के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स भी शिकायत की बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो मंदिर में पूजा पाठ और देखरेख करने वाले पुजारी की निर्मम हत्या न हुई होती. 


इस दौरान जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन भी अपने दल बल के साथ मौका मुआयना करने पहुंची. एएसपी डॉ तेजवीर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बयान जारी कर बताया कि, पुजारी के गले में पहले के घाव है और वहां की चमड़े की परत उखड़ गई है. फिलहाल इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Leela 2024: अयोध्या की रामलीला का उद्घाटन कर सकते हैं पीएम मोदी, भेजा गया न्योता, ये सितारे आएंगे नजर