(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस बरकरार, करना होगा और इंतजार
उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कांग्रेस आलाकमान अभी तक कोई फैसला नहीं ले पाया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कहीं कोई देरी नहीं है.
Leader of Opposition in Uttarakhand: उत्तराखंड में इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद कांग्रेस में खाली हुई नेता प्रतिपक्ष की सीट पर अभी भी फैसला नहीं हो पाया है. कांग्रेस के तय कार्यक्रमों को देखकर ऐसा लग रहा है कि नेता प्रतिपक्ष और संगठनात्मक बदलाव पर अभी भी तीन से चार दिन और लगेंगे. आज ईद है और कल यानी 22 जुलाई को कांग्रेस का राजभवन कूच. ऐसे में अनुमान ये है कि इस मुद्दे पर अभी कुछ और समय लगेगा.
कांग्रेस भवन में चर्चाओं की दौर जारी
उधर, कांग्रेस भवन में लगातार नेता प्रतिपक्ष और संगठनात्मक बदलाव को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, लेकिन सभी को फैसले का इंतजार है. हालांकि कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता एक ही बात इस मामले पर कह रहे हैं कि 'फैसला हाईकमान को ही लेना है, वही स्वीकार्य होगा.' कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कहीं कोई देरी नहीं है. विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष की जरूरत होती है और उससे कई पहले हम अपना नेता चुन लेंगे.
अभी नाम फाइनल नहीं
कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष पद और नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर अभी कुछ भी फाइनल नहीं हो पाया है. पार्टी की बैठकों में भी अभी तक इसको लेकर कुछ निर्णय नहीं हो पाया है. फिलहाल माना जा रहा है कि जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का नाम फाइनल हो जायेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में सारे समीकरण बदल गए हैं.
ये भी पढ़ें: