रामपुर। सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हांलाकि, आजम खान और उनका परिवार 26 फरवरी के बाद से लगातार जेल में ही है. इस बीच उनके ऊपर चल रहे कई सारे मामलों में उनकी जमानत को लेकर भी सुनवाई की जा चुकी है. कुछ मामलों में उन्हें राहत मिल चुकी है वहीं, कुछ ऐसे संगीन मामले हैं जिनमें उनके ऊपर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
ऐसे ही कुछ मामलों में गुरुवार को रामपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई की गई. यह मामले यतीमखाना प्रकरण से संबंधित हैं. जिनमें, आजम खान और उनके सहयोगी वीरेंद्र गोयल पर संगीन आरोप लगे हैं. जमानत मामले में भी सुनवाई की गई है लेकिन कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया. फैसले को रिजर्व रखते हुए अन्य मामलों में सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया गया है. अब देखना यह होगा की आजम खान को यतीमखाना प्रकरण में राहत मिल पाएगी या उनकी मुश्किलें ज्यों की त्यों बनी रहेंगी.
इस संबंध में वादी पक्ष के अधिवक्ता अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया आजम खान से संबंधित मुकदमा क्राइम नंबर 538 में आज अरगुमेंट हो गए हैं. कोर्ट ने दोनों तरफ से ऑर्डर रिजर्व कर लिया है. तीन चार मामलों में बेल लगी थी लेकिन लंबी सुनवाई होने की वजह से एक ही मामले में सुनवाई हो पाई. यतीमखाना से संबंधित मामला है. क्राइम नंबर 538 इसमें सेक्शन 395 और 389 हैं जो कि काफी सीरियस एलिगेशन हैं.
गुरुवार को आजम खान और वीरेंद्र गोयल की बेल लगी थी. एलिगेशन के अनुसार यतीमखाना में लोगों को बेदखल किया गया था, उनका सामान छीन लिया गया था, लूट लिया गया था और उनके घर ध्वस्त कर दिए गए थे. यह सारे एलिगेशन हैं. बहस हो गई है. कोर्ट ऑर्डर देगी जमानत मंजूर करेंगे या खारिज करेंगे.