सीएम योगी के फैसलों ने सूबे में बदली शिक्षा की तस्वीर, एजुकेशन माफिया पूरी तरह से खत्म- राजेश्वर सिंह
BJP नेता राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरोजनी नगर विधानसभा सीट (Sarojini Nagar assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के जरिए देश की शिक्षा प्रणाली को मजबूती देगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बना.
उन्होंने गोरखपुर में RPM एकेडमी के एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बेटियों के लिए स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त है और उसके बाद पढ़ाई करने वाली छात्राओं को सरकार स्कूटी देगी. प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व निदेशक राजेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार ने सवा लाख प्राइमरी विद्यालयों की हालत सुधारी.
योगी सरकार ने खत्म किया नकल माफिया- राजेश्वर सिंह
उन्होंने दावा किया कि लगभग पौने दो करोड़ बच्चों को मुफ्त पुस्तके, बस्ते और ड्रेस दिए गए. इसके अलावा 1100 प्रति बच्चे के तौर पर फीस का पैसा दिया. इसकी मदद के यूपी के शिक्षा क्षेत्र में बड़े स्तर पर भर्तियां हुईं.
बीजेपी नेता ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र से नकल माफियाओं को पूरी तरह खत्म कर दिया जिससे राज्य एक बार फिर शिक्षा का केंद्र बनने की राह पर है.
युवाओं को दी यह सलाह
पूर्व IPS राजेश्वर सिंह ने कहा कि राज्य में 6 नई सरकारी विश्वविद्यालय, 28 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और हर मंडल में एक विश्वविद्यालय बनाने का संकल्प लिया गया है ऐसे में यूपी अब उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे होगा.
राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवा देश का भविष्य है.उन्होंने युवाओं से कहा कि बड़े त्याग और बलिदान के बाद देश में मताधिकार का हक मिला. राजेश्वर सिंह ने अपील की है कि युवा, सोच समझ कर मतदान करें और माफियाओं को प्रदेश से दूर रखें.
उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वह कुछ जरूरी कानूनों के प्रति जागरूक रहें. राजेश्वर सिंह ने युवाओं से कहा कि वह सिमि और पीएफआई जैसे प्रतिबंधित संगठनों से दूर रहें.
UP Elections 2022 : Gorakhpur में चुनाव को लेकर कैसी है हवा ? क्या हैं मुद्दे? कौन बनेगा मुख्यमंत्री