मेरठ में कोरोना से हो रही मृत्यु दर में आई कमी, मुहर्रम में किसी जुलूस की अनुमुति नहीं
मेरठ के जिलाधिकारी डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि यहां लगभग तीन हजार सैंपल की जांच रोजाना हो रही है. मेरठ में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.
मेरठ, बलराम पांडेय: कोरोना से होने वाली मौतें मेरठ में चिंता का विषय बनी हुई थीं, लेकिन अब यहां कोरोना से मृत्यु दर में भारी कमी आई है. मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि यहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7 प्रतिशत से घटकर 1.7 प्रतिशत ही रह गया है. मेरठ में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.
आकंड़ों की बात करें तो मेरठ में कोरोना से ठीक होने वालों का 80 प्रतिशत है. जो यकीनन एक सुखद खबर है. डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि यहां लगभग तीन हजार सैंपल की जांच रोजाना हो रही है. अब कोरोना की रोकथाम को लेकर मेरठ में शुक्रवार से सीरो सर्वे भी शुरु होगा. सीरो सर्वे के माध्यम से लोगों में एंटीबॉडीज को लेकर सर्वे किया जाएगा. ये सर्वे चार दिन तक चलेगा.
मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुहर्रम में कोई जुलूस या सभा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144लागू है और इसका उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा दर्ज होगा.
यह भी पढ़ें: