UP News: चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला शख्स का हाथ, पायदान-प्लेटफॉर्म के बीच फंसा, ऐसे बची जान
Pandit Deen Dayal Upadhyaya Station: फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे प्रभात साह पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर चाय-पानी लेने के लिए उतरे थे और सामान ले ही रहे थे, तभी ट्रेन चल दी.
Chandauli News: भगवान की कृपा अगर है तो जान जाते-जाते भी बच जाती है. कोई दूसरा दूत बनकर मदद कर देता है और पता भी नहीं चल पाता. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुआ. दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) तक की यात्रा कर रहे प्रभात साह (Prabhat Sah) नाम का शख्स पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन (Pandit Deen Dayal Upadhyaya Station) पर चाय पीने के लिए उतरा हुआ था. इसी बीच ट्रेन एकाएक चल दी. इसके बाद उन्होंने दौड़कर ट्रेन पकड़ना चाहा लेकिन, हैंडल पकड़ते समय हाथ फिसल गया और वो ट्रेन के पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए, जिससे चलती ट्रेन में कई मीटर तक घसीटते रहे. ऐसे में एक ऑन ड्यूटी आरपीएफ (RPF) स्टाफ ने दौड़कर उनकी जान बचाई.
दरअसल, बीती रात दिल्ली से चलकर मालदा टाउन को जाने वाली 13484 DN फरक्का एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर पहुंची. इस ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रहे प्रभात साह चाय-पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे और सामान ले ही रहे थे, तभी ट्रेन चल दी. चलती ट्रेन में प्रभात साह चढ़ने का प्रयास कर रहे थे कि उनका हाथ हैंडल से फिसल गया, ऐसे में वह एकाएक ट्रेन के पायदान और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गए, जिसके बाद चलती ट्रेन के साथ कई मीटर तक घसीटते रहे.
दूसरी ट्रेन से प्रभात साह को भेजा गया पटना
प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर आरपीएफ जवान की ड्यूटी लगी थी और वह मुस्तैद था, उसने देखा कि एक यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा हुआ है तो उन्होंने दौड़कर उसको पकड़ा, तब तक यात्रियों ने ट्रेन को चैन पुल करके रोक दिया और प्रभात की जान बच गई. सेकंड की देरी में इनकी जान चली जाती लेकिन ऊपर वाले की कृपा से सब कुछ अच्छा रहा. प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी ट्रेन से प्रभात साह को पटना भेजा गया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.