Uttar Pradesh: पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन पर GRP के चार जवान यात्री कर रहे थे अवैध वसूली, हुए सस्पेंड
UP: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पंडित दीनदयाल स्टेशन पर सुरक्षा में लगे GRP के जवानों ने एक यात्री से अवैध वसूली की. जांच के बाद चार जवानों को सस्पेंड कर दिया गया.
Varanasi Crime News: रक्षक ही भक्षक बन जाये तो कल्पना कीजिए कि समाज में क्या स्थिति होगी, पुलिस का सामान्य शाब्दिक अर्थ होता है " पुरुषार्थ, लिप्सा रहित सहयोगी", लेकिन उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के वाराणसी (Varanasi) में पुलिस ठीक इसके विपरीत कार्य करने लगी है.
ताजा मामला दिल्ली कोलकाता के बीच सबसे व्यस्त और बड़े स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन (PT.Deen Dayal Upadhyaya Junction) का है. यहां पर सुरक्षा में लगे GRP के जवानों के ऊपर स्टेशन परिसर में जबरन पैसा वसूलने, एक यात्री से बत्तमीजी करने और उनसे एक बाहरी व्यक्ति के एकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराने का आरोप लगा.
GRP के जवानों ने की वसूली
दरअसल यह घटना 22-23 फरवरी की रात का है. जब झारखंड के चतरा निवासी उमेश कुमार अपने दोस्त के साथ DDU स्टेशन पर उतरे. वो वाराणसी जाने की तैयारी में थे कि, तभी GRP के चार जवान उनके पास पहुचते हैं. वो उनकी तलासी लेते हैं. जवान उनकी छानबीन करते हैं और फिर जबरन उसे पैसा वसूल लेते हैं. यही नहीं वो उनसे अपने एक बाहरी व्यक्ति के अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर करवा लेते हैं.
उच्च अधिकारियों के आदेश पर हुई जांच
इस पूरे घटना की जानकारी चतरा निवासी उमेश कुमार ने GRP के उच्च अधिकारियों की दी. इसके बाद उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच शुरू की गई. इस जांच में चार पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया , इन सभी चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
UP Petrol Diesel Price Today: यूपी में तेल के नए रेट जारी, जानिए- आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल
सीओ GRP प्रभात कुंवर ने क्या कहा
इस पूरे मामले में सीओ GRP प्रभात कुंवर का कहना है कि जांच के बाद चार पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वहीं जिसके अकाउंट में पैसा आया था उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.