गोरखपुर. गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय (डीडीयू) 10 जनवरी को शोध पात्रता परीक्षा (रेट) ऑनलाइन कराने जा रहा है. करीब पांच हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. दावा है कि घर बैठे परीक्षा कराने वाला देश का यह पहला विश्वविद्यालय होगा. इसके लिए होम बेस्ड रिमोट प्राक्टर्ड विधि का इस्तेमाल किया जाएगा. अभ्यर्थी ऑफलाइन गोरखपुर और लखनऊ में बने सेंटर पर भी ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.


ऐसे होगी परीक्षा
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी को अपना स्कैन किया हुआ फोटो पहचान पत्र पंजीकरण संख्या के साथ विश्वविद्यालय की मेल आईडी dduguret20202021@gmail.com पर भेजना है. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले लॉग इन करना होगा. अपने दस्तावेजों की हार्ड कॉपी पहचान के लिए कैमरे पर दिखानी होगी. सत्यापन के बाद ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. परीक्षा में शामिल होने के दौरान इस बात का ख्याल रखना होगा कि उनका चेहरा स्पष्ट रुप से दिखाई दे. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए गोरखपुर और लखनऊ में परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. अभ्यर्थी वहां पर उपस्थित होकर भी ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं.


सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगी परीक्षा
10 जनवरी को सुबह 9:30 बजे से पांच विषयों में अलग-अलग स्थानों पर निर्धारित समय पर परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रश्न पत्र डेढ़ घंटे का होगा. इस दौरान हल करने के लिए व्यक्तियों को 70 बहुविकल्पी प्रश्न दिए जाएंगे. 35 सवाल रिसर्च माइथोलॉजी से होंगे जबकि 35 सवाल नीचे से पूछे जाएंगे. लैपटॉप डेस्कटॉप या मोबाइल फोन से परीक्षा दे सकते हैं इसके लिए अभ्‍यर्थियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा. अभ्‍थ्‍यर्थियों को यूजर आईडी और पासवर्ड की सूचना ईमेल और एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी. निर्धारित तिथि और समय पर भर्ती को यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा.


परीक्षा का समय पूरा होने पर अभ्यर्थी को अपना उत्तर जमा करने के लिए सबमिट बटन क्लिक करना होगा. निर्धारित समय सीमा के बाद सबमिशन स्वीकार नहीं होगा. अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान लैपटॉप, डेस्कटॉप या मोबाइल के कैमरे के सामने बैठना होगा. यह सुनिश्चित करना होगा कि व्यक्ति का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे और कमरे में लाइट की व्यवस्था भी ठीक हो. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के आसपास कोई न रहे. अभ्यर्थी बाथरूम जाने के लिए ब्रेक नहीं ले सकेंगे. परीक्षा देते समय मोबाइल लैपटॉप, डेस्कटॉप पर किसी अन्य विंडो को नहीं खोलना होगा.


2 जीबी से कम ना हो डाटा
परीक्षा देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क में डाटा दो जीबी से कम न हो और स्पीड कम से कम 5 एमबीपीएस हो. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को वही फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा, जिसे अभ्यर्थी ने स्कैन करके ईमेल पर भेजा है.


ये भी पढ़ें:



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, वीडियो ट्वीट कर कहा- 'भाजपा ऐसे सम्मान करती है'


मशरूम की खेती के लिए युवक का जुनून, बीटीसी की पढ़ाई के बाद नहीं की नौकरी