Deepak Bali Joined BJP: उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए दीपक बाली
Uttarakhand Politics: सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली बीजेपी में शामिल हो गए.
Deepak Bali News: सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक बाली बीजेपी में शामिल हो गए मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की उपस्थिति में दीपक बाली बीजेपी में शामिल हुए. दीपक बाली छात्र राजनीति में सक्रिय रह चुके हैं. वह उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने विधानसभा चुनावों में आप पार्टी से काशीपुर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी ने काशीपुर निवासी दीपक बाली को विधानसभा चुनावों में बेहतर परिणाम ना आने के बाद पार्टी की कमान सौंपी गई थी, ताकि निकाय चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके.
मंगलवार की देर रात दीपक बाली ने पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष पद व पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. आप के केंद्रीय संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री को भेजे अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा था कि वह आम आदमी पार्टी के साथ असहज महसूस कर रहे हैं, इसलिए वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं. इससे पूर्व विधानसभा चुनावों में आप पार्टी के मुख्यमंत्री दावेदार रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भी 18 मई को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
दीपक बाली ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंपा इस्तीफा
दीपक बाली ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफ सौंपा है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, 'मैं आम आदमी पार्टी के साथ चलने में खुद को असहज महसूस कर रहा हूं और इसी कारण आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें.'
ये भी पढ़ें-
Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव का छलका दर्द, इशारों में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर बोला हमला
Unnao News: वाह रे पुलिस, रंगे हाथ पकड़ गए चोर पर लगा दिया गांजा चोरी का फर्जी आरोप, Video Viral