Moradabad: गलत नाम और पता के साथ मैक्सिको गया था दीपक बॉक्सर, फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद करने वाला सिपाही सस्पेंड
UP News: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने दीपक पहलवान को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि उसे जांच में पता चला कि उसने पासपोर्ट बनवाने में धांधली की थी.
![Moradabad: गलत नाम और पता के साथ मैक्सिको गया था दीपक बॉक्सर, फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद करने वाला सिपाही सस्पेंड Deepak boxer had fled country on fake passport police investigation says ann Moradabad: गलत नाम और पता के साथ मैक्सिको गया था दीपक बॉक्सर, फर्जी पासपोर्ट बनाने में मदद करने वाला सिपाही सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/0471e09a771df43d59f490cb33119c5c1680712976803129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepak Boxer News: दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता (Amit Gupta Murder) की हत्या के आरोपी गैंगस्टर दीपक पहलवान (Deepak Pehalwan) उर्फ बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया गया है. बॉक्सर की गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि उसने यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) के छाजलैट थाना इलाके से फर्जी नाम पते से पासपोर्ट (Passport) बनवाया था. इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है और मुरादाबाद के एसएसपी ने पासपोर्ट की जांच रिपोर्ट देने वाले एक सिपाही को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाई तैयारी की जा रही है.
मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक 19 दिसंबर 2022 को बरेली से रवि अंतिल का पासपोर्ट जारी हुआ था जोकि जांच में फर्जी पाया गया है. देश के टॉप टेन गैंगेस्टर में शुमार दीपक पहलवान उर्फ बॉक्सर ने फर्जी नाम रवि अंतिल का इस्तेमाल करते हुए पासपोर्ट बनवाया था. इतना ही नहीं दिल्ली के बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या होने के बाद पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए वह कोलकता के रास्ते मैक्सिको भाग गया. अमित कुमार की हत्या करने के संदेह में पुलिस ने जब दीपक पहलवान की तलाश शुरू की, तब चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आए. दिल्ली पुलिस ने विदेश जाने वाले यात्रियों की जानकारी जुटाई.
पुलिस को बॉक्सर से मिलती-जुलती लगी थी पासपोर्ट में मौजूद फोटो
29 जनवरी 2023 को कोलकाता से मैक्सिको जाने वाले एक यात्री रवि अंतिल का हुलिया बॉक्सर से मिलता-जुलता लगा. तब दिल्ली पुलिस ने कोलकाता एयरपोर्ट से मैक्सिको गए यात्रियों के पासपोर्ट की कॉपी लेकर जांच शुरू की. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल जांच के क्रम में मुरादाबाद पहुंची. छजलैट पुलिस की मदद से जांच करने पर पता चला कि रवि अंतिल नाम का कोई भी व्यक्ति गोपालपुर नंगला उर्फ कोकरपुर में नहीं रहता. एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पहली नजर में वह सिपाही दोषी मिला है, जिसने गैंगेस्टर के फर्जी पते का सत्यापन किया था. आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है. पूरे घटना की नए सिरे से जांच हो रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में और किन लोगों की भूमिका है. दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पूरे मामले की जांच एसपी देहात संदीप कुमार मीणा को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)