Deepawali Mela in UP: आज से यूपी के सभी शहरों में दीपावली मेला आयोजित होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ आज दीपावली मेले का उद्घाटन करेंगे. झूलेलाल घाट किनारे दीपावली मेला लगाया जा रहा है, जो 4 नवंबर तक चलेगा. सीएम योगी शाम 6 बजे इसका उद्घाटन करेंगे. इस बार आने वाले दिनों में मेले में रैपर बादशाह, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, सुनील पॉल समेत अन्य बॉलीवुड सिंगर भी आएंगे. इस मेले को लेकर हजरतगंज से मेला स्थल तक पूरे शहर को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. 


चार नवंबर तक चलेगा मेला 


यह मेला आज 28 अक्तूबर से शुरू होकर चार नवंबर को समाप्त होगा. प्रभारी अपर मुख्य सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में कल बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है. शासनादेश में कहा गया है कि, मेले के आयोजन के लिए शहरों में पर्याप्त व समुचित स्थान का चयन किया जाएगा. इसमें पटरी विक्रेताओं के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जाएगा. इसमें फूड स्टाल, मनोरंजन के झूले आदि व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मेला स्थल के पास पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी. 


बच्चों के लिए झूले, फूड स्टाल


इसके अलावा स्ट्रीट वेंडर के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था की जाएगी. इसका मकसद पटरी दुकानदारों का कारोबार बढ़ाना है. पटरी दुकानदारों को इसके लिए समुचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा. साथ में फूड स्टाल व बच्चों के लिए सुरक्षित प्रकार के झूले आदि भी लगवाए जाएंगे. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए मंच की व्यवस्था की जाएगी. मेले को आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी, सेल्फी विद ग्रेट लीडर्स और विभिन्न प्रकार के पोस्टर, स्लोगन आदि की प्रगतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. मेला स्थल पर सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी. कोविड से बचाव के भी जरूरी उपाय किए जाएंगे. स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के एक डेडीकेटड पंजीकरण डेस्क की व्यवस्था भी की जाएगी.



ये भी पढ़ें.


CM Yogi Adityanath: सीएम योगी का सख्त रुख, पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का मुकदमा