पीएम मोदी की पहल 'भारत की लक्ष्मी' के लिए Deepika Padukone बनीं Brand Ambassador
दीवाली के मौके पर दीपिका पादुकोण पीएम मोदी की पहल 'भारत की लक्ष्मी' के लिए एक वीडियो शेयर किया है। स्पोर्ट्स आइकन पी.वी सिंधु के साथ अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियन पी.वी.सिंधु के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान 'भारत की लक्ष्मी' का प्रतिनिधित्व करेंगी।
दीपिका और सिंधु ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो को साझा किया है।
This Diwali, let us throw light on & celebrate the contribution & accomplishments of the women of our country! #BharatKiLaxmi pic.twitter.com/ePujWeWXfe
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) October 22, 2019
वीडियो में, इन दोनों आइकॉन्स को इस पहल के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है जिसका मकसद देशभर में महिलाओं द्वारा किए गए सराहनीय कार्यो को प्रकाश में लाना है।
India’s Nari Shakti epitomises talent and tenacity, determination and dedication. Our ethos has always taught us to strive for women empowerment. Through this video, @Pvsindhu1 and @deepikapadukone excellently convey the message of celebrating #BharatKiLaxmi. https://t.co/vE8sHplYI3
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019
मोदी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "भारत की नारी शक्ति प्रतिभा और तप, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है।"
उन्होंने यह भी लिखा, "हमारे लोकाचार ने हमें हमेशा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रयास करना सिखाया है। इस वीडियो के माध्यम से पी.वी. सिंधु और दीपिका पादुकोण ने 'भारत की लक्ष्मी' का जश्न मनाने का संदेश दिया है।"