एबीपी गंगा, दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में दूसरे दिन लाइम शेडेड कलर के गाउन में रेड कार्पेट पर वॉक करती हुई नजर आई। दीपिका पादुकोण ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसी के साथ दीपिका ने आज फैंस को बड़ी चालाकी से चकमा देने में कायम भी रही। अपने 4 लुक में तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन उन चारों ही आउटफिट को छोड़ दीपिका ने इस लाइम शेडेड ट्यूल गाउन को चुना। दीपिका पादुकोण ने कान्स में दूसरे दिन भी साबित कर दिया कि बॉलीवुड में उनके मुकाबले की फैशन दिवा कोई नहीं है। शुक्रवार को दीपिका ने जो गाउन कैरी किया है उसे पेरिस के मशहूर डिजाइनर गिआंबट्टिस्ता वल्ली ने डिजाइन किया है। लाइम शेडेड ट्यूल गाउन और पिंक हेडबैंड के साथ दीपिका काफी क्यूट लग रही थीं।



दीपिका के अंदाज ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और अभिनेत्री रेड कार्पेट पर छा गईं। बताते चलें कि दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में पहले दिन कस्टम डंडस क्रीम एंड ब्राउन कलर का लॉन्ग ट्रेल गाउन पहना था। पोनी टेल, डार्क आईलाइनर में दिखीं अभिनेत्री ने अपनी अदाओं से इवेंट में सभी को अपना दीवाना बना दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं दीपिका पादुकोण की तस्वीरों को देख ‘कान्स’ में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। दीपिका ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं, जिनपर उनके पति रणवीर सिंह प्यार जताते हुए कमेंट कर रहे थे।