मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में एक्टर रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई फोटो को शेयर की, जिसे लेकर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने उन्हें ट्रोल किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई नई फोटो में रणवीर काले रंग के सूट में नजर आ रहे हैं।





उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए टोपी और एक छड़ी भी ली है। उन्होंने सूट के अंदर पहने शर्ट की ऊपर के कुछ बटन को खोल रखा है, जिससे उनका सीना नजर आ रहा है, जो काफी हाईलाइट कर रहा है।





दीपिका ने रणवीर को ट्रोल करने के लिए कमेंट किया, "क्या आपको नहीं लगता कि मेरे ब्रोनजर की बोतल को खाली करने से पहले आपको मुझसे एक बार पूछना चाहिए था?"





इस मौके का फायदा उठाते हुए रणवीर के दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन ने भी मजेदार कमेंट किया। उन्होंने लिखा , "राम जी के बाल देखो!!! छाती का कमाल देखो।" वहीं अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और दीपिका जल्द ही कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 1983 में भारतीय टीम के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की स्वर्णिम इतिहास को परदे पर दिखाएगी।