यूपी की योगी सरकार आज मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2021) का आयोजन करने जा रही है. राम की नगरी में आज एक बार फिर लाखों दीये सरयू के घाटों को जगमग करेंगे. दीपोत्सव में 12 लाख दीये जलाकर योगी सरकार अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर 9 लाख दीये 3 लाख दीये अयोध्या के मठ-मंदिरों में जलाए जाएंगे. शाम 6 बजे इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे.


पिछले वर्ष दीपोत्सव पर 6 लाख से अधिक दीये जलाए गए थे जो एक विश्व रिकॉर्ड था. दीपोत्सव लगातार पांचवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दीपोत्सव की बधाई दी है.









कार्यक्रम की पूरी जानकारी




    • भगवान राम के अयोध्या आगमन के प्रतीक के तौर पर सुबह 10 बजे झांकी का निकाली जाएगी. साकेत महाविद्यालय से निकलकर 4 घंटे अयोध्या की सड़कों पर घूमते हुए ये झांकी दोपहर 2 बजे रामकथा पार्क पहुंचेगी.

    • मुख्य अतिथि जी किशन रेड्डी, मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर से रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे.

    • दोपहर 3 बजे राम सीता का हेलीकॉटर से अवतरण और भरत मिलाप का आयोजन होगा.

    • दोपहर 3.15 बजे भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक का आयोजन

    • दोपहर 3.35 से शाम 5.15 बजे तक सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास और अतिथियों का संबोधन का कार्यक्रम होगा

    • शाम 5.20 बजे से 5.45 बजे तक अतिथियों की मौजूदगी में सरयू आरती का आयोजन होगा

    • शाम 6 बजे से दीपोत्सव के तहत 12 लाख दीये जलाने का कार्यक्रम शुरू होगा.

    • शाम 6.30 से 7.05 बजे तक लेज़र शो का आयोजन किया जाएगा

    • शाम 7.05 से 7.30 बजे तक मुख्यमंत्री और राज्यपाल का संबोधन होगा

    • शाम 7.40 से 7.50 बजे तक आतिशबाज़ी और लेज़र शो का आयोजन








ये भी पढ़ें:


Composite Cylinder: दिवाली से पहले ग्राहकों को मिली बड़ी सौगात, सीएम योगी ने लॉन्च किया पारदर्शी सिलेंडर


UP News: योगी सरकार ने बदले कई शहरों और रेलवे स्टेशन के नाम, जानें- पूरी प्रक्रिया, कौन देता है मंजूरी