Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां
Deepotsav 2021: योगी सरकार ने 2017 से दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत की थी. तब से हर साल योगी सरकार ने ज्यादा से ज्यादा दीये जलाने का रिकॉर्ड कायम किया है.
![Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां Deepotsav 2021: Year after year Ayodhya made a record of lighting lamps in Deepotsav, know here Deepotsav 2021: साल दर साल अयोध्या ने दीपोत्सव में कैसे बनाया दीए जलाने का रिकॉर्ड, जानें यहां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/8c5c2c99a169871671c266089a9d06f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deepotsav 2021: रामनगरी अयोध्या आज दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगी. दरअसल आज योगी सरकार दीपोत्सव कार्यक्रम में 12 लाख से ज्यादा दीए जलाने का रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. इनमें 9 लाख दीये सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी पर और 3 लाख दीये अयोध्या के मठ मंदिरों में जलाए जाएंगे. वैसे ये पहली बार नहीं है, हर साल योगी सरकार दीपोत्सव पर दीये जलाने एक नया कीर्तिमान रचती है. चलिए यहां जानते हैं योगी सरकार ने साल दर साल कितने दीये जलाने का रिकॉर्ड कायम किया है.
दीपोत्सव में साल दर साल दीयों से जगमगाई अयोध्या नगरी
सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा 2017 में पहली बार दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. सर्वप्रथम दीपोत्सव का आयोजन 51 हजार दीयों के साथ हुआ था. इसके बाद 2018 में 3 लाख 1 हजार 152 दियों की रोशन से रामनगरी जगमगा उठी थी. साल 2019 में 4 लाख 4 हजार 226 मिट्टी के दीयों को जलाकर दीपोत्सव मनाया गया था. वहीं 2020 में 6 लाख 6 हजार 569 दीयों की रोशनी से सरयू तट जगमगा उठा था. वहीं साल 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए दीपोत्सव में 12 लाख से ज्यादा दिये रोशन करने जा रही है.
2017 से अब तक कई गणमान्य अतिथियों ने दीपोत्सव कार्यक्रम में की शिरकत
दीपोत्सव के कार्यक्रम के दौरान हर साल कई गणमान्य अतिथि शामिल होते रहे हैं. 2017 दीपोत्सव के आयोजन में योगी आदित्यनाथ और उनके पूरे मंत्रिमंडल ने शिरकत की थी. वहीं 2018 में हुए दीपोत्सव में कोरियाई फर्स्ट लेडी किम जोंग सूक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थीं. 2019 के दीपोत्सव समारोह में वीना भटनागर, मंत्री, डिप्टी स्पीकर और सांसद, फिजी ने पधार कर शोभा बढ़ाई थी. साल 2020 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में शिरकत की थी. वहीं इस साल यानी 2021 में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Election: निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारी, बढ़ाई गई है 500 मतदान केंद्रों की संख्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)