Deepotsav 2022: अयोध्या (Ayodhya) में रविवार को भव्य दीपोत्सव (Deepotsav 2022) में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) पहुंचे थे. दीपोत्सव में शामिल होने के लिए पहली बार पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे. ये अयोध्या में छठवां दीपोत्सव मनाया गया. 


अयोध्या में प्रधानमंत्री सरयू के तट पर लाखों दीयों की मनोरम छटा के साक्षी बने. इससे उन्होंने भगवान राम के शासन के मूल्यों को अपनी सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' के लक्ष्य का आधार बताया. अयोध्या में हुआ ये कार्यक्रम काफी भव्य और शानदार रहा. 



पांच अगस्त 2020 राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास करने के बाद पहली बार पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे. इस बार प्रधानमंत्री सरयू नदी के तट पर स्थित राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीए जलाए जाने के विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बने.



वहीं प्रधानमंत्री अपने इस अयोध्या दौरे पर रामलला के अस्थाई मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे. उन्होंने इसके बाद राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा भी लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने राम कथा पार्क में भगवान राम का सांकेतिक राज्याभिषेक भी किया.



अयोध्या में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान राम के आदर्शों को विकसित भारत की आकांक्षा की पूर्ति के लिए प्रकाश स्तंभ करार दिया. उन्होंने कहा कि राम के वचनों, विचारों और शासन ने जिन मूल्यों को गढ़ा है, वह 'सबका साथ, सबका विकास' की प्रेरणा हैं.


अद्भुत... अलौकिक... ऐतिहासिक... भव्य दीपोत्सव, रामलीला से लेकर लेजर शो तक, देखें अयोध्या की 20 तस्वीरें



पीएम मोदी ने कहा, 'अगले 25 वर्षों में विकसित भारत की आकांक्षा लिए आगे बढ़ रहे हिंदुस्तानियों के लिए राम के आदर्श उस प्रकाश स्तंभ की तरह हैं जो हमें कठिन से कठिन लक्ष्यों को हासिल करने का हौसला देंगे. इस बार दीपावली एक ऐसे समय में आई है जब हमने कुछ समय पहले ही आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं.'



दीपोत्सव में इस बार राम की पैड़ी पर 15 लाख 76 हजार दीपक जलाए गए. इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कीर्तिमान को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में शामिल किए जाने का प्रमाण पत्र दिया.