Deepotsav 2023: राम नगरी अयोध्या आज भव्य दीपोत्सव मना रही है. पूरी अवध नगरी भगवान राम की भक्ति में डूबी हुई है. अयोध्या में आज 25 लाख दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा, जब लाखों दीयों की रोशनी से सरयू का तट जगमगा उठेगा. इससे पहले सुबह से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है. अब से थोड़ी देर पहले यहां भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोग नजर आए. 


अयोध्या में भगवान राम की शोभायात्रा की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रामायण के कई पात्रों के देखा जा सकता है. जैसे भगवान चौदह साल का वनवास काटकर सीता और लक्ष्मण के साथ वापस अयोध्या लौट रहे हैं. लोगों ने भी बड़े श्रद्धा भाव से इस शोभायात्रा का स्वागत किया है. 



डिप्टी सीएम ने दी देशवासियों को बधाई
दीपोत्सव को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के लिए ये दीपोत्सव खास महत्व रखता है, क्योंकि अगले वर्ष की शुरूआत 22 जनवरी 2024 को साढ़े पांच सौ साल बाद भगवान रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान होंगे. आज दीपोत्सव पर प्रदेशवासियों, देशवासियों की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के राम भक्तों की नजर है. सभी रामभक्तों को दीपावली की शुभकामनाएं. 


21 लाख दीपक से जगमग होगा सरयू घाट
केशव मौर्य ने कहा, राम जब चौदह साल का वनवास खत्म कर अयोध्या आए थे तो ये दीपावली मनाने का कार्यक्रम शुरू हुआ और ये दीपोत्सव का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से दीपावली से पहले छोटी दिवाली पर किया जाता है. इस साल इक्कीस लाख दिए जलाने की योजना है. हम लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या जैसे सजाने की जरुरत है वैसी ही कोशिश की जा रही है. 



ब्रजेश पाठक ने दी बधाई


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. आज एक नया रिकॉर्ड बनाया जाए. 50 देशों के राजदूत भी यहां पहुंच रहे हैं. सभी प्रदेशवासियों को बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. अगर पटाखे जलाते वक्त कोई घटना होती है तो सभी को सतर्क रहने को कहा गया है


बता दें कि दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर होगा, आज सिर्फ राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलेंगे. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के कुछ मंत्री शिरकत करेंगे. सूरज ढलने के बाद राम की पैड़ी पर लाखों दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे. जबकि अयोध्या के बाकी मठ मंदिर और अन्य स्थानों को मिलाकर 25 लाख के करीब दीये जलाए जाएंगे.


Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या में आज दीपोत्सव में बनेगा रिकॉर्ड, 101 रुपये देकर रामनगरी में जलवाएं अपने नाम का दीया