Ayodhya Deepotsav 2023: रोशनी से नहाया हुआ सरयू (Saryu) का तट, जहां लाखों की संख्या में हर तरफ दीये (Earthen Lamps) जगमगा रहे हैं. यह ऐसा दृश्य है जो साल भर के इंतजार के बाद एकबार फिर अयोध्या (Ayodhya) वासियों को देखने को मिला है. इस अवसर पर देश-विदेश के पर्यटक भी अय़ोध्या में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बनने के लिए 54 देशों के राजनयिकों को भी निमंत्रण दिया गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) भी दीये जलाने वाले स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सरयू तट पर मौजूद हैं.
दीयों से रोशन अयोध्या का वीडियो सामने आया है जिसमें घाट हर तरफ रोशन है. ऊंचाई से लिए गए इस वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे रोशनी की झालरें लगाई गई हों. एक तरफ जहां वॉलिंटियर सरयू के 51 घाटों पर दीये जला रहे थे तो दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ सरयू माता की आरती कर रहे थे. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे.
समाज को जोड़ने दीपोत्सव का आयोजन- सीएम योगी
2017 में जब सीएम योगी आदित्यनाथ सत्ता में आए तभी से अय़ोध्या में दीपोत्सव मनाने की शुरुआत की गई. पहले वर्ष में कुछ लाख दिए जलाए गए. उसके बाद हर साल दीयों की संख्या बढ़ती चली गई. पिछले साल तो यह 15.76 लाख दीये जलाए गए थे जबकि 2023 में केवल राम की पैड़ी में 21 लाख दीये जलाने का लक्ष्य रखा गया है. उधर, सरयू के घाट पर माहौल भक्तिमय है और वहां मौजूद हर व्यक्ति इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता है. वहीं, घाटों पर भक्ति गीत की भी व्यवस्था की गई है. सीएम योगी ने दीपोत्सव को लेकर अपने एक बयान में कहा कि इसका आयोजन समाज को जोड़ने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें- Deepotsav 2023: अयोध्या में दीपोत्सव से पहले निकली भगवान राम की शोभायात्रा, लोगों ने श्रद्धा भाव से किया स्वागत