Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां तेज, जानें क्या खास रहेगा इस बड़े आयोजन में
Deepotsav in Ayodhya: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है. इस दौरान कई खास कार्यक्रम होंगे.
Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बार 7. 51 लाख दीपक राम की पैड़ी पर जलाने के लिए अवध विश्वविद्यालय के 12000 वॉलिंटियर्स प्रयासरत रहेंगे. पिछले साल के अपने ही बनाये कीर्तिमान को दोबारा से तोड़ने का प्रयास भी अवध विश्वविद्यालय करेगा, जिसके लिए 9 लाख दीपक की आवश्यकता होगी. 7.51 लाख दीपक राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे, तो डेढ़ लाख से ज्यादा दीपक अयोध्या के प्राचीन मठ मंदिर और कुडों पर जलाए जाएंगे. इस बार का दीपोत्सव बेहद खास होगा, क्योंकि इस बार के दीपोत्सव एक नवंबर से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा, जो दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा, वह हनुमान जयंती के दिन 3 नवंबर से एक दिन पहले मनाया जाएगा. दीपोत्सव का कार्यक्रम का शुभारंभ है वह 1 नवंबर से ही शुरू हो जाएगा.
दीपोत्सव के कार्यक्रम
दीपोत्सव का कार्यक्रम 1 नवंबर को होगा. रामायण कॉन्क्लेव का समापन 2 नवंबर को टूर एंड ट्रेवल्स के मेहमान रहेंगे अयोध्या में 3 नवंबर को पारंपरिक दीपोत्सव का आयोजन होगा, राम राज्याभिषेक शोभायात्रा निकलेगी. सरयू जी की भव्य आरती होगी. राम की पैड़ी पर 7.51 लाख दीपक प्रज्वलित होंगे. 7.51 लाख दीपक 4 नवंबर को भी होगा. लेजर शो और लाइटिंग होगी. 5 नवंबर तक रोशनी से जगमग रहेगी अयोध्या की गलियां और घाट.
अवध विश्वविद्यालय के वॉलंटियर अलग परिधान में नजर आएंगे. 32 घाटों पर 9 लाख दिए बिछाने की तैयारी है. 7 लाख 51 हज़ार दीये राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे. अवध विश्वविद्यालय के 12 हज़ार वॉलंटियर ये दिये जलाएंगे. दीपोत्सव 1 नवंबर से 5 नवंबर तक मनाया जाएगा. भगवान राम पुष्पक विमान से पहुंचेंगे. अयोध्या राम कथा पार्क में उनका अभिषेक किया जाएगा. अभिषेक के बादहेलीकॉप्टर से पूरे अयोध्या में पुष्प वर्षा की जाएगी.
अयोध्या दीपोत्सव को लेकर अहम जानकारी
अयोध्या में एक नवंबर को रामायण कॉन्क्लेव और रामायण शिल्प बाजार शुरू हो जाएगा. एक नवंबर की शाम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. इस बार अयोध्या में दीप प्रज्जवलन के लिए 12 हजार वॉलंटियर्स होंगे. दीपोत्सव में भारत सरकार के पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही वियतनाम और केन्या के एंबेस्डर भी दीपोत्सव के साक्षी बनेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 नवंबर को दीपोत्सव में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर दीपोत्सव स्थल के निकट ही उतरेगा और राम कथा पार्क में और राम राज्याभिषेक तथा और राम की पैड़ी पर दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव की शुरुआत करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 नवंबर को अयोध्या में ही रात विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह हनुमान जयंती के मौके पर हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन कर गोरखपुर मठ के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand News: उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने कही ये बात