लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल का पांचवा दीपोत्सव बेहद भव्य और दिव्य मनाने की तैयारी में हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बार का दीपोत्सव एक सप्ताह तक चलेगा. मुख्यमंत्री इस बार के दीपोत्सव को और भव्य बनाने का निर्देश दे चुके हैं जिसके अंतर्गत अधिकारी अभी से ही दीपोत्सव की भव्यता को लेकर जुट गए हैं.
इस बार दीपोत्सव पर 7 लाख 50 हजार दीप जलाए जाएंगे. इतना ही नहीं अयोध्या के सभी प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों को भी दीपों से सजाया जाएगा. इस बार के दीपोत्सव में कई विदेशी और कई देश की नामचीन हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. यूं तो दीपोत्सव पर कई विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं जैसे लेजर शो वाटर शो आसमानी आतिशबाजी लेकिन इस बार दीपोत्सव में 500 ड्रोन की मदद से एरियल ड्रोन शो की योजना होगा.
हवाई शो का प्रदर्शन किया जाएगा
ड्रोन आयोजन के लिए सरकार जल्द ही टेंडर भी आमंत्रित करेगी दीपोत्सव के दौरान 10 से 12 मिनट तक शानदार हवाई शो का प्रदर्शन किया जाएगा. यहां ड्रोन कैमरे की मदद से एरियल ड्रोन शो 3 नवंबर को दीपोत्सव के दिन ही आयोजित होगा. एरियल ड्रोन शो में भगवान राम के जीवन पर आधारित आकृतियां आसमान में प्रदर्शित की जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में योगी सरकार के बनने के साथ ही अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया. हर वर्ष के साथ दीपोत्सव में और भी निखार आता गया और विश्व के मानचित्र पर दीपोत्सव के माध्यम से अयोध्या को स्थापित करने का प्रयास योगी सरकार ने किया.
सरकार ने अयोध्या को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करने के लिए तमाम योजनाएं भी शुरू की जिसमें कई योजनाएं पूरी हो रही है या पूरी होने वाली हैं. योगी सरकार अयोध्या को लगातार सौगात पर सौगात दे रही है. प्रथम दीपोत्सव में लाखों दीपक जला कर के और पांचवें दीपोत्सव तक 7 लाख 50 हजार दीपक जलाने का लक्ष्य रखा गया है. हर साल दीपोत्सव और भव्य और दिव्य बनता गया और दीपक जलाने को लेकर हर वर्ष अयोध्या ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. योगी सरकार का यह पांचवां और आखिरी दीपोत्सव है इस सरकार के कार्यकाल का ऐसे में एक बार फिर मुख्यमंत्री इस बार के दीपोत्सव को और भव्य और दिव्य बनाने के लिए निर्देश दे चुके हैं. इस बार के दीपोत्सव में प्रधानमंत्री के शामिल होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर कोई स्पष्ट प्रक्रिया किसी के द्वारा नहीं दी गई है लेकिन यह माना गया है कि मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को आमंत्रण भेजेंगे और यह मांग करेंगे कि 3 नवंबर को दीपोत्सव के दिन प्रधानमंत्री अयोध्या में दीपोत्सव में शामिल हो.
इस बार दीप उत्सव ऐतिहासिक होगा- विधायक वेद प्रकाश गुप्ता
अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि, पिछली बार भी लेजर शो के माध्यम से प्रभु राम के चरित्र का जीवन लेजर शो के माध्यम से दिखाया गया था. इस बार भी ऐसा विचार बन रहा है. माननीय मुख्यमंत्री जी का ड्रोन के माध्यम से कुछ चीजें दिखाने का काम किया जाएगा. इस बार का जो दीप उत्सव जो होगा वह ऐतिहासिक दिव्य हैं भव्य है साढ़े 7 लाख दीप जलाकर और हर मंदिर में दीप जलेंगे. राम की पैड़ी का घाट जहां दीप उत्सव का कार्यक्रम होता है उसको सुंदर सजाने का काम किया जाएगा. साथ ही जो किनारे किनारे में मंदिर हैं उनका सौंदर्यीकरण और वॉल पेंटिंग के माध्यम से एक दिव्य भव्य दीप उत्सव मनाने का माननीय मुख्यमंत्री जी की जो योजना है वह इस बार नजर आएगी.
प्रधानमंत्री जी का अयोध्या से पहले से ही लगाव है उनके मार्गदर्शन में जो अयोध्या को विश्व स्तर पर नगरी बनाने का काम कर रहे हैं. माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रधानमंत्री की जो इच्छा है उन्हीं इच्छाओं पर चलकर उनके अनुरूप अयोध्या को विश्व स्तरीय धार्मिक नगरी पौराणिक और अध्यात्मिक और पर्यटन के रूप में विकसित करने का काम कर रहे हैं. भव्य मनाने की तैयारी हो रही है. कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन यशस्वी मुख्यमंत्री जी दोबारा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे मुझे लगता है कि अगले दो-तीन वर्षो के अंदर अयोध्या मंदिर का लोकार्पण मंदिर के शुरुआत के अलावा और भी जो अयोध्या में काम है वह सब नजर आ जाएंगे. जो काम नीचे स्तर पर चल रहे हैं वह सब नजर आएंगे. कोरोना ने बहुत नुकसान किया है बहुत ही सारे काम धीमे हो गए रुके तो नहीं थे पर धीमे हो गए वह अब तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें.