अयोध्या: योगी सरकार अपने कार्यकाल का आखरी दीपोत्सव बहुत ही भव्य तरीके से मनाने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में उसकी पौराणिकता और प्राचीनता के अनुसार दीपोत्सव मनाना शुरू किया और हर साल के साथ दीपोत्सव की भव्यता बढ़ती जा रही है.
इस वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी दीपोत्सव मनाएगी. ऐसे में इस वर्ष के दीपोत्सव को और भब्य बनाने के लिए 7 से 10 दिन तक आयोजन हो सकता है. इतना ही नहीं 3 नवम्बर को होने वाले दीपोत्सव के दिन प्रधानमंत्री के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं जिसकी तैयारी भी अभी से शुरु हो गई है. राम की पैड़ी पर स्थित सैकड़ों साल पुराने मंदिर को उसकी प्राचीनता के अनुसार जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
इसके लिए मंदिरों के खराब हो रही दीवार को चुना सुर्खी गूगल और गुड़ से मिश्रित मसाले से बनाया जा रहा है. उसके बाद सम्पूर्ण घाट की के मंदिरों को एक रंग में रंगा जाएगा और इसी घाट के तट पर साढ़े सात लाख दीपक जलाये जाएंगे.
एक रंग में रंगे जाएंगे मंदिर
कार्यदाई संस्था के सुपरवाइज़र रामजी भाई ने बताया कि प्राचीन मंदिरों को जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसमें चूना गुड़ गूगल मोरंग के इस्तेमाल कर पुरानी पद्धति से बनाया जा रहा है. दीपोत्सव के उद्देश्य से सरकार के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है. पुराने और प्राचीन किले जो टूटते हैं उन्हें भी इसी मटेरियल से पुरानी पद्धति पर बनाया जा रहा है.
अभी 8 कारीगर दिन रात मेहनत करके दीपावली के पहले सभी प्राचीन मंदिरों की बाहरी दीवारों को रिपेयर कर रहे हैं. मुजेटो कंपनी के द्वारा यह काम कराया जा रहा है और इसी कंपनी के द्वारा रिपेयरिंग पूरी होने के बाद मंदिरों को एक रंग में रंग रोगन कराया जाएगा. हालांकि इससे पहले मंदिरों के जीर्णोद्धार पुरानी पद्धति से गूगल मोरंग और गुड़ से मिश्रित केमिकल के द्वारा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें.