सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना बडगांव के जडौदा पाण्डा गांव में कुछ लोगों ने हिरण का शिकार कर उसे कबाड़ में भूनकर पकाने का प्रयास किया. इस बीच पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापा मारा लेकिन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले. मौके से मृत हिरण बरामद हुआ है. वन विभाग और पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


पूरे मामले को लेकर एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाना बडगांव के जडौदा पाण्डा गांव मे बुधवार रात शिकारियों ने एक हिरण का शिकार किया और वे उसे आग में भूनने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान वन विभाग और पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी, लेकिन शिकारी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले.



पुलिस अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने इस मामले में दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पशु अधिकारी को बुलाकर मृत हिरण का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें:



हरिद्वार: जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में पहुंचा अजगर, मुर्गी को बनाया निवाला


CoronaVirus: उत्तराखंड में जानवरों के लिए बनाया गया अलग वार्ड