14 साल की उम्र से लोगों को अपनी पीठ पर बिठा कर नदी पार करा रहे हैं दीवानी राम
दीवानी राम ने एकबार धारचूला के विधायक हरीश धामी को भी बचाया था. वह अपनी बुलेट के साथ नदी में बह रहे थे.
![14 साल की उम्र से लोगों को अपनी पीठ पर बिठा कर नदी पार करा रहे हैं दीवानी राम Deewani Ram has been crossing the river since the age of 14 with people on his back ann 14 साल की उम्र से लोगों को अपनी पीठ पर बिठा कर नदी पार करा रहे हैं दीवानी राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/25034152/NEWPICS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: ' यमराज ' दीवानी राम तीन पीढ़ियों से बारिश के मौसम में करीब दो महीने तक लोगों को अपनी पीठ पर बिठा कर उफनती नदी पार कराते हैं. वह नदी पार कराने के केवल 20 रुपए लेते हैं. 50 वर्षीय दीवानी राम बताते हैं कि वह 14 साल की उम्र से लोगों को नदी पार करा रहे हैं. वह कहते हैं, “जान हथेली पर रख कर, नदी को पार करा देता हूं, मुझे देख कर लोग बोलते हैं ये तो यमराज जैसा है.”
दीवानी राम ने बताया कि एकबार धारचूला के विधायक हरीश धामी अपनी बुलेट के साथ बह रहे थे. उन्होंने मुझे आवाज़ देकर बुलाया. मैंने उनकी भी जान बचाई. दीवानी राम ने कहा कि लोग मेरा फोन नंबर रखते हैं और नदी पार कराने के लिए कभी भी बुला सकते हैं. पहले ऐसी उफनती नदी से डर लगता था, अब नहीं लगता.
दीवानी राम बहुत तेज़ बहाव होने पर कई बार लोगों को नदी किनारे बैठ कर इंतज़ार करने को कहते हैं या फिर आस पास के किसी स्कूल में उनके रुकने की व्यवस्था भी कर देते हैं. वह बताते हैं, “मै पहले पैसे नहीं लेता था. लोग मेरा डायलॉग सुन कर कई बार 100 रुपए भी देते हैं. अगर किसी के पास पैसे नहीं होते हैं तो भी नदी पार करवा देता हूं और अपनी जेब से सौ - दो सौ रुपए दे देता हूं.”
राम बताते हैं, “मै लोगों की मदद करने के लिए रोज़ सड़क किनारे या नदी किनारे बैठा रहता हूं. शेष दस महीने कृषि का काम या मछली पालन करता हूं.” वह कहते हैं, “मछली का बच्चा भी नदी में ही तैरता है" यानि मेरा बेटा भी अब लोगों की इस तरह नदी पार करने में मदद करता है.”
यह भी पढ़ें:
Unlock 4 में 1 सितंबर से क्या खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर और बार? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)