Defence Expo 2020: तीसरे दिन यूपी सरकार और DRDO के बीच 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू साइन
Defence Expo 2020 के तीसरे दिन यूपी सरकार और डीआरडीओ के बीच 50 हजार करोड़ के 23 एमओयू साइन हुए।
लखनऊ, एबीपी गंगा। लखनऊ में चल रहे डिफेंस एक्पो 2020 के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश और डीआरडीओ के बीच MoU साइन हुए। दोनों के बीच निर्मित मैन माउंटेड कूलिंग सिस्टम, ऑप्टिकल टारगेट लोकेटर 600, हाई पावर एलआइ इयान बैटरी तथा कॉम्बैट फ्री फाल सिस्टम के लिए करार हुआ। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने MoU को एक्सचेंज किया। यहां बंधन कार्यक्रम के तहत इंटीग्रेटेड बॉडी आरमोर को भी क्लीयरेंस दिया गया। थर्ड जनरेशन अमोघ 3 एन्टी टैंक गाइडेड मिसाइल की भी लॉन्चिंग आज की गई। ये मिसालिल की क्षमता 200 मीटर से 2.5 किलोमीटर है।
एक्पो पर तीसरे दिन सीएम योगी ने कहा कि def एक्सपो का सफ़लतम आयोजन अपनी ऊंचाई प्राप्त कर रहा है । बंधन के नाम से हुए MoU से लोगों का एक भावात्मक लगाव भी होगा। UPEIDA के माध्यम से अकेले उत्तर प्रदेश सरकार के साथ आज 23 MoU साइन हुए हैं , जिनमें 50 हज़ार करोड़ के MoU हुए है। बेहतर कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था की वजह से ही 50 हज़ार करोड़ का निवेश आना सम्भव हुआ है । मैं सभी उद्यमियों व रक्षा मंत्रालय का स्वागत करता हूं , उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है । उत्तर प्रदेश में न केवल डिफेंस व एयरोस्पेस की नीति बनाई, बल्कि अलग-अलग विभागों में भी नीति बनाई गई है , जिससे उत्तर प्रदेश में निवेश व रोजगार बढ़ा है ।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उड़ान योजना के तहत उत्तर प्रदेश के कई जिलों को जोड़ा जाएगा। Pvt सेक्टर लगतार डिफेंस सेक्टर को मजबूत कर रहे है । प्रत्येक MoU इनोवेशन , टेक्नोलॉजी एक्सचेंज के लिए फायदेमंद होंगे। हमारी पॉलिसी ने रिजल्ट देना शुरू कर दिया है। भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 7 गुना बढ़ा है। 2024 तक इसको हम 5 बिलियन का टारगेट पूरा करेंगे। हर सहयोग के लिए हमारी मिनिस्ट्री काम करेगी । उत्तर प्रदेश औधोगिक दृष्टि से कुछ सालों में सिर्फ देश में ही नहीं विदेश में जाना जाएगा । रक्षामंत्री ने कहा कि शुक्रवार को एक्पो के तीसरे दिन 71 MoU के साथ 13 प्रोडक्ट लॉन्च किए गए है । बंधन कार्यक्रम के तहत ये काम हुआ है और बंधन के महत्व सभी को पता है।उम्मीद करता हूं कि पब्लिक व प्राइवेट सभी कंपनी इस बंधन को निभाएंगे ।
यह भी पढ़ें:
HAL ने तैयार किया कई खूबियों वाला लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर
Defence Expo 2020: सुपर पावर वाला एक्सपो, दुनिया के सामने देश का दम | ABP Ganga