Rajnath Singh Corona Positive: देश के रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. ट्विटर पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. राजनाथ सिंह ने बताया कि वो इस वक्त होम क्वॉरंटीन में हैं.


राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ''हल्के लक्षणों के साथ मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. इस वक्त मैं होम क्वारंटाइन में हूं. जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं.''



बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण अपने उफान पर है. रविवार को राजधानी में 22 हजार 751 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जबकि 17 मरीजों की मौत की खबर है. राजधानी दिल्ली में यह लगातार दूसरा ऐसा दिन है, जब कोरोना संक्रमण के बीस हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 20 हजार 181 संक्रमित मरीज पाए गए थे, वहीं कोरोना संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई थी.


वहीं उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8,334 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 335 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 33,946 है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर का दावा- सपा के संपर्क में हैं अनुप्रिया पटेल, अपना दल ने दी ये प्रतिक्रिया


UP Corona Update: सीएम योगी बोले- कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है, लेकिन दूसरी लहर...