UP News: 'सेंचुरी भी हो सकती है पूरी...', यूपी में पुलिस की मुठभेड़ को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
UP Police Encounter: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में काम किया है, उससे आप परिचित हैं.
![UP News: 'सेंचुरी भी हो सकती है पूरी...', यूपी में पुलिस की मुठभेड़ को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Defence Minister Rajnath Singh Said UP Police Encounter Century Soon Praise CM Yogi Adityanath UP News: 'सेंचुरी भी हो सकती है पूरी...', यूपी में पुलिस की मुठभेड़ को लेकर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/7ad33b216c110b774c41f9c78203bcbd1679140729717487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी पुलिस द्वारा हुए एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने एक जगह पढ़ा कि अब तक यूपी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 63 अपराधी मारे जा चुके हैं, यदि अपराधी पुलिस के साथ टकराने की कोशिश करते हैं तो ऐसे कदम उठाना स्वाभाविक है. जिस रफ्तार से सफाई का काम हो रहा है उससे लगता है कि सेंचुरी भी पूरी हो सकती है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर जिस तरह से सीएम योगी ने काम किया है. उससे आप परिचित हैं, मैं किसी न्यूज पोर्टल पर देख रहा था. शीर्षक लगा था ‘अब तक 63’. पता चला कि पिछले छह सालों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 63 दुर्दान्त अपराधियों को समाप्त करने में कामयाबी हासिल की है. जिस रफ्तार से सफाई का काम चल रहा है लगता है सेंचुरी भी पूरी हो जाएगी. भय और अपराध के वातावरण से मुक्त होकर आज यूपी की जनता वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का सपना पाल चुकी है. रोड मैप बन रहा है और काम भी साथ-साथ चल रहा है.
लखनऊ विकास के रंग में रंगा हुआ
इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ के विकास को लेकर कहा कि आज यहां हम सब लखनऊ में करीब दो हजार करोड़ रुपये से भी अधिक विकास कार्यों और जनसुविधाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर एकत्रित हुए हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही होली के रंग में आप-सब सराबोर थे, आज लखनऊ विकास के रंग में रंगा हुआ है. आज लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश विकास और कल्याणकारी योजनाओं का साक्षी बन रहा है. आज जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हो रहा है उनमें कई सड़कों, ट्रीटमेंट प्लांट, सीवर लाईनस तथा अनेक नगरीय सड़कों और सर्विस रोड़ का लोकार्पण हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)