UP News: लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा के बीच लगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अनावरण
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी लक्ष्मण की प्रतिमा 2 फीट ऊंची और 1200 किलो वजनी है. इस प्रतिमा को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है.
![UP News: लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा के बीच लगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अनावरण Defence Minister Rajnath Singh unveil an idol of lord Laxman in Lucknow CM Yogi Adityanath Present UP News: लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा के बीच लगी भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अनावरण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/6c0366e5bdd27ac4c1847063bd568f751675943204350487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lord Laxman idol Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की चर्चा तेज है, माना जा रहा है राजधानी लखनऊ का नाम लक्ष्मणपुर करने की कई नेताओं ने मांग की है. वहीं लखनऊ का नाम बदलने की बीच लखनऊ एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण किया. लखनऊ एयरपोर्ट के गोल चौराहे पर लगी लक्ष्मण की प्रतिमा 2 फीट ऊंची और 1200 किलो वजनी है. इस प्रतिमा को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है और 50 लाख की लागत से यह प्रतिमा तैयार की गई है.
वहीं लखनऊ दौरे पर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम के सम्बोधन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपी में सराकारी ऑफिस में जो व्यापार के अनुकूल मानसिकता विकसित हुई है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है. मैं अकसर व्यापार जगत से जुड़े हमारे साथियों से मिलता रहता हूं और उनसे संवाद करता हूं. वे वर्तमान सरकार के विजन से लेकर जमीनी स्तर की कार्रवाई के ऊपर चर्चा करते हैं.
इसके साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं भारत के अनेक राज्यों में जाता हूं, जैसा विकास उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है, वैसा कहीं नहीं है. सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में बहुत तेज गति से विकास हो रहा है. इसके साथ ही रक्षा मंत्री लखनऊ में ओवरब्रिज के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, बीजेपी नेता मोहसिन रजा और राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपनी बेहतरीन कानून व्यवस्था एवं एक्सप्रेस-वे के लिए जाना जाता है. सुरक्षित निवेश एवं पर्यटन की दृष्टि से बेहतरीन गंतव्य के रूप में उत्तर प्रदेश जाना जा रहा है. आज उत्तर प्रदेश एक 'नए उत्तर प्रदेश' के रूप में स्थापित हो रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)