UP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा, जानें- कार्यक्रम की पूरी डिटेल
Rajnath Singh Lucknow Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार दोपहर 01:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा. एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता रक्षा मंत्री की अगवानी करेंगे, इसके बाद कार्यक्रमों में जाएंगे.
Rajnath Singh Two Days Lucknow Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर, शनिवार को लखनऊ पहुंचेंगे. लखनऊ राजनाथ सिंह का संसदीय क्षेत्र है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि रक्षा मंत्री का शनिवार से लखनऊ का दो दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है. राजनाथ सिंह का शनिवार दोपहर 01:10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन होगा. एयरपोर्ट पर बीजेपी नेता रक्षा मंत्री की अगवानी करेंगे. राजनाथ सिंह सदर बाजार में महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
राजनाथ सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा
दोपहर 2:00 बजे आरएमएल परिकल्प भवन तेलीबाग में राजनाथ सिंह का कार्यक्रम है. संकटा प्रसाद सिंह की जन्मशताब्दी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री शामिल होंगे. रक्षा मंत्री 04:15 बजे रुचि खंड शारदा नगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल पहुंचेगे. स्कूल में "बुंदेली दशहरा मिलन" कार्यक्रम में का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रक्षा मंत्री कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे. अगले दिन 29 अक्टूबर को भी रक्षा मंत्री का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.
29 अक्टूबर को इंदौर के लिए भरेंगे उड़ान
रविवार को रक्षा मंत्री सुबह 10:30 बजे आलमबाग गुरुद्वारा जाएंगे. गुरु ग्रंथ साहिब प्रकाश उत्सव के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद कालिदास मार्ग स्थित आवास पर वापस जाएंगे. आवास में विश्राम करने के बाद दोपहर 03:30 बजे रक्षा मंत्री लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. शाम 4:00 बजे इंदौर की उड़ान भरेंगे. आनंद द्विवेदी ने बताया कि लखनऊ आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ता रक्षा मंत्री का जोरदार स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. आयोजकों की तरफ से भी रक्षा मंत्री का स्वागत करने की जोरदार तैयारी की गई है.