रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले, ऐतिहासिक होगा लखनऊ में होनेवाला डिफेंस एक्सपो-2020
लखनऊ में होनेवाले डिफेंस एक्सपो 2020 के बारे में जानकारी देते हुये रक्षा मंत्री ने कहा कि यह आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। इससे उत्तर प्रदेश की पहचान डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग हब के तौर पर होगी
लखनऊ, अनुभव शुक्ला। प्रदेश की राजधानी में होनेवाले डिफेंस एक्सपो-2020 को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि फरवरी में होनेवाले यह एक्सपो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का होने के साथ-साथ ऐतिहासिक भी होगा। उन्होंने कहा कि रक्षा से जुड़ा यह एक्सपो राज्य को दुनिया का डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और एयरो स्पेस मैन्युफैक्चरिंग का डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 200 एकड़ से अधिक भूमि पर हो रहा है।
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक लखनऊ में डिफेंस एक्सपो के लिए 925 एक्सिबिटर्स अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जबकि चेन्नई में आयोजित डिफेंस एक्सपो में 702 एक्सिबिटर्स आये थे। जानकारी देते हुये केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दुनिया के 135 देशों के रक्षा मन्त्रियों को निमंत्रण भेजा है डिफेंस एक्सपो के लिए। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे और 8 से 9 फरवरी को ये एक्सपो आम लोगों के लिए खुला रहेगा।
रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संबंधित अधिकारियों के साथ डिफेंस एक्सपो की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले दो वर्षों में ऐसे कई आयोजन हुए जिससे उत्तर प्रदेश का नाम वैश्विव स्तर पर बढ़ा है। इसी क्रम में हो रहे डिफेंस एक्सपो-2020 के आयोजन निश्चित ही प्रदेश को लाभ पहुंचेगा। इससे पहले राजधानी लखनऊ में फरवरी में होने वाले डिफेंस एक्सपो-2020 के आयोजन की तैयारियों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में संबंधित विभागों के आला अधिकारी और डिफेंस एक्सपो के आयोजन के सिलसिले में गठित कमेटियों में शामिल अफसर मौजूद रहे।