UP Assembly Election 2022: पीलीभीत पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहर के रंगीलाल चौराहे पर स्थित अग्रवाल सभा में जनता और कार्यकर्ताओं को सम्बोधन के दौरान जिले की चारो विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए वोट करने की अपील की. सदर विधानसभा से विधायक सजंय सिंह गंगवार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि सजंय सिंह की आवाज में खनक है.


भ्रष्टाचार की छींट आई तो दिखा देंगे बाहर का रास्ता-राजनाथ
जनता का समर्थन मांगने के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस दिन बीजेपी के किसी भी विधायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना तो दूर है अगर भृष्टाचार की एक छींट भी आई तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा देंगे. उन्होंने कहा कि, देश के किसानों के खाते में सीधे सम्मान निधि जा रही है गांव गांव तक मोदी सरकार गरीबों तक योजनाएं दे रही है. मैं पीलीभीत के इतिहास से अच्छी तरह परिचित हूं.


सपा सरकार में दंगे होते थे-राजनाथ
रक्षामंत्री ने कहा, बीजेपी की करनी और कथनी एक है. फिर चाहे धारा 370 खत्म करने की बात रही हो या भव्य राममंदिर का निर्माण. चारो धाम को सड़कों से जोड़ने का काम भी भारत सरकार ने किया है. राजनाथ सिंह ने राजनीति को लेकर कहा हम लोगों को जोड़कर उन्हें साथ लेकर चलने की राजनीति करते हैं. जब सपा की हुकूमत होती थी तो दंगे होते थे. आए दिन महिलाओं बहनों के साथ अत्याचार की घटनाएं होती थीं जिसपर बीजेपी सरकार ने रोक लगाने का काम किया. 


लोगों ने किया जोरदार स्वागत
मंच के सम्बोधन के बाद राजनाथ सिंह ने शहर के मुख्य रंगीलाल चौराहे से होते हुए गैस चौराहा बाजार तक डोर टू डोर जन सम्पर्क कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट करने की अपील करते दिखे. पूरे बाजार में व्यपारियों ने राजनाथ सिंह के स्वागत में फूल माला, झंडे लगाकर और सजाकर राजनाथ सिंह का पुष्प वर्षा कर अभिवादन करते नजर आए. यही नहीं महिलाएं और छात्राएं रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा कर राम नाम के नारे के साथ राजनाथ सिंह का अभिवादन करती दिखीं. 


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी की सोरजनी नगर सीट से सपा प्रत्याशी अभिषेक मिश्रा ने बीजेपी को घेरा, कर दिया ये बड़ा दावा


UP Election 2022: गोंडा की इस सीट पर बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर, जानें कौन हैं दोनों पार्टी के प्रत्याशी