Uttarakhand News: देहरादून में 15 बंदरों का शव मिलने से हड़कंप, विसरा रखा गया सुरक्षित, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR
Dehradun Monkey Death News: देहरादून में बंदरों की मौत के पीछे कई आशंकाएं जताई जा रही हैं. फूड पॉइजनिंग या कहीं और से बंदरों को जहर देकर मारने के बाद शवों को जंगल मे फेंकने की भी संभावना है.
![Uttarakhand News: देहरादून में 15 बंदरों का शव मिलने से हड़कंप, विसरा रखा गया सुरक्षित, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR Dehradun 15 monkeys Dead Body Found in Doiwala Area Forest Department lodged FIR ANN Uttarakhand News: देहरादून में 15 बंदरों का शव मिलने से हड़कंप, विसरा रखा गया सुरक्षित, वन विभाग ने दर्ज कराई FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/29/6b00b82e33a1f8c1a5b62abeae5eaecc1696006601534367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून में जंगल किनारे एक साथ 15 बंदरों के शव मिले हैं, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. घटना डोईवाला (Doiwala) इलाके के मणि माई मंदिर (Mani Mai Mandir) के पास की है, जहां बीते रोज सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने बंदरों के सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल विसरा को सुरक्षित रख लिया गया है.
वहीं बंदरों की मौत के पीछे कई आशंकाएं जताई जा रही हैं. फूड पॉइजनिंग या कहीं और से बंदरों को जहर देकर मारने के बाद शवों को जंगल मे फेंकने की भी संभावना है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि वन विभाग की तरफ से दी गई तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस ने संयुक्त टीम बनाई है, जो पूरे मामलें की तफ्तीश कर रही है.
वन विभाग ने क्या कहा?
दूसरी तरफ वन विभाग की ओर से आई जानकारी के मुताबिक ये सभी बंदर इस जंगल के नहीं हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया, इसीलिए पुलिस हरिद्वार रोड पर स्थित टोल प्लाजा सहित अन्य सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही हैं. वहीं देहरादून डीएफओ नीतीश मणि त्रिपाठी का कहना है कि बंदर अब वाइल्डलाइफ में नहीं आता है, इसलिए हमारा कोई ज्यादा इसमें रोल नहीं है. लेकिन, मानवीय दृष्टि से मामला गंभीर है, इसलिए हमने अपनी तरफ से एक एफआईआर देहरादून पुलिस को दी है. अभी इस मामले की आगे की जांच देहरादून पुलिस करेगी. ऐसे में जांच के बाद ही इन बंदरों की मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)