उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 949 नए केस, 566 पहुंची मृतकों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे कोरोना के 949 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 46,281 पहुंच गई है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 11 और मरीजों की मौत हो गई है. 11 मौतें होने की वजह से प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर शनिवार को 566 हो गई, जबकि संक्रमण के 949 नए मामले भी सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 46,281 हो गए हैं.
जानें- कितने मरीज हो चुके हैं ठीक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कुल 34,649 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं, 11 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 566 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित कुल 10,856 मरीजों ता इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
यूपी में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप बता दें कि उत्तराखंड से सटे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 4412 नए मरीज सामने आए हैं. नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,82,835 पहुंच गई है. अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालो का आंकड़ा बढ़कर 5517 हो गया है.
यह भी पढ़ें: