Dehradun Girl Fell River: उत्तराखंड में लगातार हो रही ने आफत मचा रखी है लेकिन लोग हैं कि अभी भी सबक लेने को तैयार नहीं है. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के देहरादून से आया है, जहां पर एक युवती सेल्फी लेने के चक्कर में नदी में जा गिरी, जिसे बचाने के लिए बाद में एसडीआरएफ को बुलाना पड़ा. लड़की की जान तो नहीं गई लेकिन गंभीर रूप से घायल है, जिसे अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


एक किलोमीटर आगे तक बही युवती


उत्तराखंड में पहाड़ हो या मैदान बरसात का कहर सभी जगह देखने को मिल रहा है. जहां पहाड़ों में लैंडस्लाइड तो मैदानी इलाकों में जलभराव और नदियां उफान पर हैं, ऐसे में देहरादून के सहस्त्रधारा पर्यटन स्थल पर घूमने पहुंची युवती पर लापरवाही भारी पड़ गई. सेल्फी लेने के चक्कर में युवती नदी में गिर गई, जबकि साथ में आए दोस्त ने बचाने का प्रयास किया लेकिन नदी के तेज बहाव के चलते साथी युवक बचाने में नाकाम रहा. जिसके बाद सूचना मिलते ही SDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और नदी के तेज बहाव में तकरीबन एक किलोमीटर आगे तक बही युवती को बेहोसी की हालात में SDRF ने रोपवे की मदद से बाहर निकाला.


सहस्त्रधारा में घूमने आई थी युवती


इसके बाद लड़की को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय युवती का नाम स्वाति जैन है, जो मुजफ्फरनगर के खतौली की रहने वाली है और अपने दोस्तों के साथ सहस्त्रधारा में घूमने आई थी.


शक्ति नहर में डूबने से युवक की मौत


वहीं देहरादून के विकासनगर में भी ऐसा ही मामला सामने आया, जहां शक्ति नहर के पुल नंबर एक के पास पैर फिसलने से 17 वर्षीय युवक नदी में गिर गया. बच्चे के गिरने की सूचना पर SDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू के लिए पहुंच बच्चे की तलाश में सर्च ऑपेरशन चलाया गया. जिस दौरान डीप सर्चिंग में SDRF ने डाकपत्थर के रहने वाले 17 वर्षीय आदित्य वर्धन का शव बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक नदी के पास ही कुछ युवक फुटबॉल खेल रहे थे, जिस दौरान फुटबॉल नदी के पास लेने गए युवक का पैर फिसलने की वजह से ये हादसा हुआ है.


Uttarakhand News: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने किया AIIMS-ऋषिकेश का दौरा, प्रशासन को दिए ये दिशा-निर्देश