देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड में प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है और इसी सिलसिले के साथ कोरोना मरीजो की संख्या में भी लगातार इज़ाफा हो रहा है. ऐसे में सबसे जरूरी है की क्वारंटाइन नियमों का पालन किया जाए ताकि संक्रमण कम्यूनिटि में न फैले. इसी को देखते हुए अब प्रशासन ऐसे लोगों पर मुकदमा दर्ज करेगा जो होम क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.


उत्तराखंड में जो भी प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौट रहे हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. अब ऐसे में प्रशासन के लिए सबसे बड़ी समस्या वो लोग बन गये हैं जो क्वारंटाइन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. ऐसी कई शिकायतें प्रशासन को मिली हैं, जिसमें क्वारंटाइन का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आई है.



दरअसल, होम क्वारंटाइन के नियमों में थोड़ी भी चूक होती है तो स्थिति भयावह हो सकती है. इस समय जो भी लोग होम क्वारंटाइन किये गये हैं उनके लिए ज़रूरी है की वो नियमों का पूरा पालन करें. वहीं, अब प्रशासन द्वारा उन लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जा सकता है जो क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन ने कुछ नंबर भी जारी किए हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति क्वारंटाइन नियमों की अनदेखी करने वालों की शिकायत कर सकता है. शिकायत करने वाले नाम और नंबर गुप्त रखा जाएगा.



वहीं, इस पूरी कवायद को लेकर देहरादून के जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया की होम क्वारंटाइन किये गये लोग अगर घर से बाहर निकल रहे हैं या फिर कहीं घूम रहे हैं तो उनकी शिकायत अब लोग आसानी से कर सकेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी.