Dehradun News: विधानसभा भवन की फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद सियासी घमासान, हरीश रावत ने BJP पर बोला तीखा हमला
Dehradun News: देहरादून के रायपुर क्षेत्र में 60 हेक्टेयर भूमि पर विधानसभा, सचिवालय भवन बनने की केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राज्य में सियासी घमासन शुरू हो गया है.
![Dehradun News: विधानसभा भवन की फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद सियासी घमासान, हरीश रावत ने BJP पर बोला तीखा हमला Dehradun, After the approval to build the assembly, secretariat building, the political turmoil started ANN Dehradun News: विधानसभा भवन की फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद सियासी घमासान, हरीश रावत ने BJP पर बोला तीखा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/08/a5f7d91f68b553cba54b53c1b01d311d1657281077_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: देहरादून के रायपुर में प्रस्तावित विधानसभा भवन की फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है. चर्चा है की नए विधानसभा भवन निर्माण की प्रक्रिया मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री काल में शुरू की गई थी. वहीं पूरी प्रक्रिया को लेकर हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि उनका एक ही सपना है गैरसैंण में विधानसभा भवन का निर्माण हो लेकिन देहरादून के रायपुर में प्रस्तावित विधानसभा भवन की प्रक्रिया जिनके कार्यकाल में शुरू हुई वो तो खुद आज बीजेपी का हिस्सा है.
देहरादून में पिछले एक दशक से लटका नई विधानसभा और सचिवालय भवन के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है. देहरादून के रायपुर क्षेत्र में 60 हेक्टेयर भूमि पर विधानसभा, सचिवालय भवन और आधारभूत सुविधाओं के प्रस्ताव पर मिली केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके अलावा 60 हेक्टेयर की भूमि पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस भी मिल चुका है.
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की सरकार में यह प्रस्ताव तैयार किया गया
अब तक देहरादून सीडीओ के विकास भवन में होने वाले विधानसभा सत्र को कराया जाता है सत्र के लिहाज से यहां जगह कम है. जगह कम होने के चलते विधानसभा सत्र के दौरान लोगों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की सरकार में यह प्रस्ताव तैयार किया गया था.
विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया
दरअसल आने वाले दिनों में रायपुर क्षेत्र में नई विधानसभा और सचिवालय भवन बनने जा रहा हैं. हालंकि, ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रही है. विपक्ष का मानना है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में अब तक न अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती हुई है ना ही सरकार ने गैरसैंण पर ध्यान दिया है. इसके बावजूद देहरादून के रायपुर क्षेत्र में नए बनने जा रहे विधानसभा और सचिवालय भवन के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं को लेकर विपक्ष की क्या प्रतिक्रिया रहती है वह देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें-
सपा की बैठक में नहीं बुलाए जाने से नाराज सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बुलाई आपात बैठक!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)